Ultraviolette F77 Mach 2 एक शानदार और पावरफूल इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक है, जोह आपके दैनिक पेट्रोल के खर्च को और पर्यावरण को भी बचाएगी। और पेट्रोल के साथ साथ इसका मेंटेनेंस खर्च भी हमे काफी कम देखने को मिलता है क्यूंकी यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक बाइक होने वाली है। वही यह बाइक राइडर के बीच मे भारत के अंदर काफी तेजी से पोपुलर हो रही है, जिसकी वजह यह है की इसकी डिजाइन, फीचर्स और परफॉरमेंस काफी दमदार देखने को मिलती है। यह बाइक कुल 2 वेरीअन्ट के साथ मे आती है और इसको खास करके उन लोगों के लिए बनाई है जोह इलेक्ट्रिक बाइक के साथ साथ तेज रफ्तार और स्पोर्टी लुक चाहते थे।
तो आज के इस लेख के अंदर मे हम लोग इस F77 Mach 2 इलेक्ट्रिक बाइक के बारे मे विस्तार से जानेंगे की इसमे फीचर्स, परफॉरमेंस, लुक और किमत क्या देखने को मिलने वाली है।
Ultraviolette F77 Mach 2 Performance
Ultraviolette F77 Mach 2 इलेक्ट्रिक बाइक पावर और परफॉरमेंस के मामले मे काफी तगड़ी होने वाली है। क्यूंकी इसके स्टैन्डर्ड वेरीअन्ट के अंदर मे आपको पर्मानेंट मॅगनेट AC मोटेर देखने को मिल जाएगी जोह की राइड के दौरान हमे 27 kW (36.7 PS) की मैक्सिमम पावर और 90 nm का टोर्क जनरेट करके देती है। जिसमे इसका रेकॉन वेरीअन्ट है उसके अंदर मे आपको पर्मानेंट मॅगनेट AC मोटेर मिल जाएगी जोह की हमे डेली रूटीन के अंदर मे 30 kW (40.2 PS) की पावर और 100 nm का टोर्क उत्पन्न करके देती है।
इसके अलावा हमे स्टैन्डर्ड वेरीअन्ट के अंदर मे 7.1 kwh की पावरफूल बैटरी मिल जाती है। जोह की 0-80% तक सिर्फ 3 घंटे मे चार्ज हो जाती है और हमे 211 किलोमीटर की IDC certified रेंज प्रदान करती है। वही रेकॉन वेरीअन्ट के अंदर मे हमे स्टैन्डर्ड वेरीअन्ट से बड़ी बैटरी मिलती है जोह की 10.3 kwh की कपैसिटी के साथ देखने को मिल जाएगी और यह सिर्फ 5 घंटे मे 0 से 80% तक आसानी से चार्ज हो जाती है। और सिंगल चार्ज के अंदर हमे 323 किलोमीटर की एक लंबी यात्रा को तय करने मे मददगार रहेती है।
इस F77 Mach 2 के टॉप स्पीड की बात करे तो दोनों वेरीअन्ट के अंदर मे हमे 155 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ़तार देखने को मिल जाती है। जबकी इसका स्टैन्डर्ड वेरीअन्ट सिर्फ 7.8 सेकंड मे 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड हासिल कर लेता है और रेकॉन वेरीअन्ट सिर्फ 7.7 सेकंड मे 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ लेता है। इसके अलावा दोनों वेरीअन्ट मे आपको एक जैसे ही राइडिंग मोड मिलेंगे जिसमे Glide, Combat और Ballistic जैसे 3 मोड सामील है, जोह आपको अलग अलग रास्तों पर मोड के अनुसार टॉप स्पीड प्रदान करेंगे।
Brakes, Wheels & Suspension
इस Ultraviolette F77 Mach 2 के अंदर मे आपको सैफ्टी और स्मूथ राइडिंग के लिए डुअल चैनल ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) मिल जाता है। जिसके फ्रन्ट साइड मे 320 mm की साइज़ वाली डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाएगी और रियर साइड के अंदर मे 230 mm की साइज़ वाली डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगी।
वही राइडिंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाने के लिए इसमे कुछ खास प्रकार के सस्पेन्शन इस्तेमाल किए है जिसके फ्रन्ट मे 41 mm का अपसाइड-डाउन फोर्क सस्पेन्शन और रियर साइड मे मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिलेगा। और इसी के साथ खराब रास्तों पर चलने के लिए बहेतर क्वालिटी टायर देखने को मिलने वाले है, जिसमे फ्रन्ट साइड के टायर की साइज़ 110/70-R17 और पीछे के टायर की साइज़ 150/60-R17 देखने को मिलेगी। हालांकि इसके दोनों वेरीअन्ट के अंदर ब्रेक और सस्पेन्शन के अंदर मे आपको कोई चेंजेस नहीं देखने को मिलेंगे।

वही इस Ultraviolette F77 Mach 2 का कुल वजन करीब 197 kg होने वाला है और खराब सड़कों पर चलने के लिए या बम्प पर समस्या न हो उसके लिए नीचे की तरफ मे आपको 160 mm का ग्राउन्ड क्लीरन्स भी देखने को मिल जाएगा। इसके अलावा लंबी दूरी की यात्रा के लिए आपको बेठने के लिए 800 mm की ऊंचाई वाली आरामदायक सीट देखने को मिल जाएगी। और बहेतर राइड एक्स्पीरीअन्स के लिए आपको दोनों टायर के बीच मे 1340 mm का व्हीलबेस भी मिल जाएगा।
इसके अलावा अगर आप इस बाइक को खरीदते हो तो इसके अंदर आपको Ultraviolette की तरफ से बैटरी के ऊपर मे 5 साल या 100,000 किलोमीटर की वॉरन्टी देखने को मिल जाएगी और वही मोटेर के ऊपर मे 3 साल की वॉरन्टी मिल जाती है।
Features
इस Ultraviolette F77 Mach 2 बाइक में एडवांस्ड फीचर्स मिल जाते है, जैसे की ट्रैक्शन कंट्रोल, रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग, पार्क असिस्ट, हिल होल्ड, हैज़र्ड वार्निंग इंडीकेटर, Call/SMS नोटिफिकैशन, लो बैटरी इंडीकेटर, मोबाईल एप कनेक्टिविटी, बैटरी स्टैटस, लाइव चार्जिंग स्टैटस, नीर्बाइ चार्जिंग स्टेशन, GPS & Navigation सिस्टम, राइडिंग मोड, रीवर्स मोड और मोबाईल फोन चार्ज करने के लिए USB चार्जिंग पोर्ट जैसे बहुत सारे अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है।
वही इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट बाइक के अंदर मे आपको रियलटाइम स्पीड और इन सारे फीचर्स को एक्सेस करने के लिए 5 इंच वाली TFT डिस्पले देखने को मिल जाती है। जिसमे आप रियलटाइम स्पीड, रेंज और बैटरी हेल्थ को बड़ी आसानी से देख सकते हो।
इस बाइक को और भी ज्यादा स्टाइलिश और बहेतर लुक देने के लिए इसमे कुल आपको 9 अलग अलग कलर देखने को मिल जाते है। जोह कुछ इस प्रकार है,
- Lightning Blue
- Asteroid Grey
- Turbo Red
- Afterburner Yellow
- Stealth Grey
- Cosmic Black
- Plasma Red
- Supersonic Silver
- Stellar White
Ultraviolette F77 Mach 2 Price
वही इस बाइक के किमत की बात करे तो दोनों वेरीअन्ट की अलग अलग किमत देखने को मिल जाएगी, जबकी इसके स्टैन्डर्ड वेरीअन्ट की एक्स शोरूम किमत करीब ₹ 2,99,000 रुपए है, जोह आपको ऑन रोड ₹ 3,32,688 रुपए मे मिलने वाली है। और वही इसके रेकॉन वेरीअन्ट की एक्स शोरूम किमत ₹ 3,99,000 रुपए होने वाली है, जोह की ऑन रोड पर हमे ₹ 4,99,000 रुपए मे मिल जाएगी।
अगर आप इतने पैसे एक साथ नहीं दे पाते तो इसके लिए आपको दोनों वेरीअन्ट के अंदर मे EMI प्लान मिल जाएंगे। जैसे की स्टैन्डर्ड वेरीअन्ट के लिए आपको ₹ 71,900 रुपए की डाउन पेमेंट देनी होगी। जिसमे आपको 36 महीनों तक हर महीने ₹ 8,390 रुपए की न्यूनतम किस्त देनी होगी और इस लोन का ब्याज दर आपको करीब 9% तक लग जाएगा जिसका आप सभी को ध्यान रखना है।
Read Also : GT Texa इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च हुई 75 kmph की तेज रफ्तार के साथ , जानिए किमत
1 thought on “Ultraviolette F77 Mach 2 इलेक्ट्रिक बाइक शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई, जानिए”