Hero Destini 125 : एक आधुनिक और स्टाइलिश स्कूटर है। एक रिपोर्ट के अंदर पाया गया है की अब नए अवतार को हीरो कंपनी 24 सितंबर 2024 के दिन लॉन्च करने जा रही है। इस स्कूटर को खास करके शहेरी क्षेत्र के लिए बनाया है और वही इसके अंदर पावरफूल इंजन देखने को मिल जाता है जोह की बहेतरीन पावर और माइलिज प्रदान करने मे सक्षम है।
तो आज के इस लेख के अंदर हम जानेंगे की इस स्कूटर के अंदर मे आपको क्या क्या फीचर्स देखने को मिलने वाले है और इसकी परफॉरमेंस, किमत क्या होने वाली है ?
Performance
यह Hero Destini 125 स्कूटर आता है 124.6 सीसी के पावरफूल इंजन के साथ में और हमे राइड के दौरान 9 bhp @ 7000 rpm की बहेतरीन पावर और 10.4 Nm @ 5500 rpm का शानदार टोर्क जनरेट करके देता है। इसके अलावा यह स्कूटर हमे लंबी यात्रा के लिए ARAI प्रमाणित 59 किलोमीटर प्रति लीटर की शानदार माइलिज भी प्रदान करता है। जोह की राइड को और ज्यादा रोमांचक बनाता है और हमारे पैसे भी बचाता है।
इसके अलावा आपको इसमे 5.3 लीटर की कपैसिटी वाला फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है, जोह की एक बार के फूल टैंक मे हमे 312.7 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। और इसी के साथ मे हमे लो फ्यूल होने पर 1.8 लीटर की रिजर्व फ्यूल कपैसिटी देखने को मिल जाती है।
इस Hero Destini 125 के इंजन को ठंडा रखने के लिए इसमे आपको एयर कूल्ड का कूलिंग सिस्टम देखने को मिल जाएगा। और फ्यूल डिलिवर करने के लिए हमे फ्यूल इन्जेक्शन सिस्टम मिल जाएगा।
Brake & Suspension
इस स्कूटर के अंदर मे आपको सुरक्षा के लिए IBS (Integrated Braking System) ब्रेकिंग सिस्टम मिल जाता है। जिसमे आपको फ्रन्ट और रियर दोनों तरफ मे ड्रम ब्रेक का बहेतरीन कोम्बिनैशन देखने को मिल जाएगा। जोह की हमे हर कठिन परीषथिती मे गिरने से बचाएगा और हमारी सैफ्टी को बढ़ाएगी। इसके अलावा कम्फर्ट और आरामदायक सवारी के लिए फ्रन्ट मे टेलेस्कोपिक फोर्क सस्पेन्शन और रियर साइड के अंदर मे हाइड्रॉलिक टाइप वाला सिंगल कोइल स्प्रिंग सस्पेन्शन देखने को मिल जाता है।
वही खराब सड़कों पर चलने के लिए इसमे 12 इंच के अलॉइ व्हील के साथ फ्रन्ट मे 90/90 – 12 की साइज़ के ट्यूबलेस टायर और रियर की तरफ मे 100/80 – 12 की साइज़ वाले टायर मिल जाएंगे। जोह आपको हर जगह एक अछि और बहेतर राइड प्रदान करेंगे।
Dimension & Color option
इस स्कूटर के लुक की बात करे तो हीरो कंपनी ने इसके डाय्मेन्शन को काफी बहेतर बनाया है। जिसकी कुल लंबाई हमे 1862 mm, चौड़ाई 697 mm और स्कूटर की कुल ऊंचाई 1125 mm देखने को मिलने वाली है। जिसके अंदर बेठने के लिए आपको 770 mm की ऊंचाई वाली सीट मिल जाती है, जोह की आपके सफर को और ज्यादा आरामदायक बनाती है। इसके अलावा आपको स्कूटर चलाने मे कोई समस्या न हो उसके लिए इसमे 1302 mm का व्हीलबेस मिल जाएगा।
वही राइडर को बम्प और खड्डों से बचाने के लिए इसमे नीचे की तरफ 162 mm का ग्राउन्ड क्लीरन्स देखने को मिल जाता है। और स्कूटर के कुल वजन की बात करे तो यह 115 kg का होने वाला है।
इस स्कूटर को अगर आप खरीदते हो तो इसके ऊपर कस्टमर को हीरो कंपनी की तरफ से 5 साल और 50,000 किलोमीटर की स्टैन्डर्ड वॉरन्टी मिल जाती है। वही सेवा और रखरखाव के लिए आपको पहेली सर्विस 750 km या 60 दिनों मे करवानी होगी। इसमे दूसरी सर्विस आपको 160 दिनों के भीतर या 3500 km के ऊपर, तीसरी सर्विस 260 दिनों मे या 6500 km के ऊपर करवानी है। और वही चौथी सर्विस 360 दिनों मे और पाँचवी सर्विस 460 दिनों मे या फिर 12500 किलोमीटर के ऊपर करवानी होगी। जिससे आपके स्कूटर की परफॉरमेंस बहेटरीन बनी रहे।

आपको इस स्कूटर के अंदर पसंदगी के लिए रेगल ब्लैक और Eternal व्हाइट जैसे 2 कलर देखने को मिल जाते है। जोह स्कूटर के लुक को और भी ज्यादा प्रभावित करते है।
Hero Destini 125 Features
इस Hero Destini 125 के अंदर मे आपको फीचर्स के लिए सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कॉनसोल देखने को मिल जाता है। और इसके अंदर मे ऐनलॉग स्पीडोमीटर, ऐनलॉग फ्यूल गैज और डिजिटल ओड़ोमीटर जैसे कॉनसोल मिल जाते है। जिसमे आप राइड के दौरान फ्यूल लेवल, रियल टाइम स्पीड और तय की गई दूरी को आसानी से देख सकते हो।
इसके अलावा हैज़र्ड वार्निंग इंडीकेटर, डिजिटल टैकोमिटर, सर्विस रिमाइंडर इंडीकेटर, पिल्यन ग्रैब रेल, पीछे बेठे पैसेंजर के लिए फूटरेस्ट, परेलोड एडजस्टर रीयर सस्पेन्शन, मोबाईल डिवाइस चार्ज करने के लिए USB चार्जिंग पोर्ट और हेलमेट जैसी सामग्री को रखने के लिए इसमे अन्डर शीट स्टॉरिज मिल जाता है। जिसमे आपको बूट लाइट और XSENS Advantage टेक्नॉलजी जैसे बहुत सारे अन्य फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
Price
इस Hero Destini 125 की किमत करीब 90,000 रुपए तक आपको देखने को मिल सकती है। अगर आप लोग एक साथ इतनी पैसे नहीं दे सकते तो इसके लिए EMI का भी ऑप्शन देखने को मिल जाता है। जिसे आप अपने Cibil Score के आधार पर अलग अलग बैंक से अप्लाइ कर सकते है या अन्य फाइनैन्स कंपनी के माध्यम से भी अप्लाइ कर सकते है।
Read Also : 150 km की रेंज के साथ लॉन्च हुई Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए फीचर्स
1 thought on “नए अवतार मे लॉन्च हुई Hero Destini 125, जानिए फीचर्स और किमत”