लॉन्च हुई दमदार फीचर्स वाली Royal Enfield Guerrilla 450, जानिए किमत

Royal Enfield Guerrilla 450 : यह एक शानदार बाइक होने वाली है राइडर्स के लिए क्यूंकी इस बाइक को यंग और ज्यादा उम्र वाले लोग भी बड़ी आसानी से चला सकते है। वही इस बाइक का आपको डिजाइन और लुक काफी ज्यादा प्रभावित करने वाला है और इसमे एक प्यारा सा डिजिटल कॉनसोल भी दिया गया है। इसके अलावा बाइक के अंदर काफी आधुनिक टेक्नॉलजी वाले दमदार फीचर्स मिल जाएंगे, जोह इस बाइक को अनोखा बनाते है। वही इसमे आपको काफी पावरफूल इंजन के साथ साथ आरामदायक सवारी का भी अनुभव देखने को मिलेगा।

तो आज के इस लेख के अंदर हम विस्तार से जानेंगे की इसके अंदर आपको परफॉरमेंस, स्पीड, माइलिज, फीचर्स और इस बाइक की क्या किमत होने वाली है ?

Power & Performance

इस Royal Enfield Guerrilla 450 के अंदर आपको बेहद ताकतवर 452 सीसी की कपैसिटी वाला लिक्विड-कूल्ड शेरपा इंजन देखने को मिल जाएगा।  यह इंजन पावरफूल इस वजह से है क्यूंकी यह हमे राइड के दौरान  40.02 PS @ 8000 rpm की पावर और 40 Nm @ 5500 rpm का टोर्क जनरेट करके देता है। जिसकी वजह से बाइक काफी तेज रफ्तार से और बहेतर परफॉरमेंस देती है। 

वही इस बाइक के अंदर मे आपको 29.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलिज देखने को मिल जाएगा, जोह राइडर्स को एक लंबी दूरी की यात्रा करने मे सक्षम बनाती है। इस बाइक के अंदर लंबी रेंज और लंबी दूरी तय करने के लिए 11 लीटर की कपैसिटी वाला स्टाइलिश फ्यूल टँक देखने को मिल जाएगा, जोह एक बार फूल करने पर हमे 324.5 किलोमीटर की लंबी रेंज देता है। इस Guerrilla 450 के अंदर आपको राइड के दौरान एस्टिमेट 160 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देखने को मिल सकती है। जोह की आपको सिटी और हाइवै पर एक अनोखा अनुभव दे सकती है।

Brakes, Wheels & Suspension

इस स्टाइलिश बाइक के अंदर आपको रॉयल एनफील्ड की तरफ से सुरक्षा और आरामदायक सवारी के लिए फ्रन्ट मे टेलेस्कोपिक सस्पेन्शन देखने को मिलेगा। जोह आपको खराब सड़कों पर जटकों से बचाएगा और आरामदायक सवारी का महेसूस करवाएगा। इसके अलावा पीछे की साइड मोनो शॉक सस्पेन्शन भी दिया गया है। और बात करे सुरक्षा की तो आपको डुअल ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग) सिस्टम चैनल के साथ फ्रन्ट मे 310 mm की डिस्क ब्रेक और रियर साइड के अंदर मे 270 mm की डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाएगी। जोह की हर कठिन रास्तों पर गिरने और फिसलने से बचाने मे मदद करती है। 

वही सड़कों पर चलते समय स्थिरता बनी रहे उसके लिए इसमे फ्रन्ट मे 431.8 mm के अलॉइ व्हील के साथ अटैच किए हुए 120/70 – R17 की साइज़ के ट्यूबलेस टायर और रियर साइड मे 431.8 mm के अलॉइ व्हील के साथ 160/60 – R17 की साइज़ वाले ट्यूबलेस टायर जोड़े हुए मिल जाएंगे। और इन टायर की वजह से आपको पंचर जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

royal enfield guerrilla 450 Look

Dimensions & Warranty

वही बात करे डाय्मेन्शन की तो किसी भी बाइक के अंदर यह अहम चीज होती है क्यूंकी पूरे बाइक की डिजाइन और सैफ्टी डाय्मेन्शन के ऊपर निर्भर करती है। तो इस बाइक की कुल लंबाई 2090 mm, चौड़ाई 833 mm और बाइक की कुल हाइट 1125 mm देखने को मिल जाती है। इसके अलावा टर्न लेने मे या बाइक को मोड़ने मे समस्या न हो उसके लिए 1440 mm का व्हीलबेस देखने को मिल जाता है।

वही खराब सड़कों पर या खड्डे वाली जगह पर चलने के लिए नीचे की तरफ मे 169 mm का ग्राउन्ड क्लीरन्स देखने को मिल जाता है। वही इस बाइक का कुल वजन आपको करीब 185 किलोग्राम देखने को मिलेगा। जिस पर आप बड़ी आसानी से लंबी सफर की यात्रा मे 191 kg का सामान लोड करके ले जा सकते है। 

अगर आप भी इस Royal Enfield Guerrilla 450 को खरीदने का सोच रहे है तो आपको मिलने वाली है 3 साल और 40,000 किलोमीटर की वॉरन्टी और लंबे टूर या ग्लोबल राइड के लिए इसमे इंटरनेशनल वॉरन्टी भी मिल जाएगी। जोह की काफी बहेतरीन होता है राइडर्स के लिए।

Royal Enfield Guerrilla 450 Features 

इस Guerrilla 450 के अंदर हमे 4 इंच TFT डिस्पले मिल जाती है। जिसमे हम लोगों को डिजिटल और ऐनलॉग इंस्ट्रूमेंट कॉनसोल मिलेगा। जोह की राइड के दौरान रियल टाइम स्पीड, रेंज और फ्यूल लेवल को मॉनिटर करने मे मददगार रहेंगे। इसके अलावा आपको डिजिटल Techometer, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल फ्यूल गैज, क्लाक, राइडिंग मोड, पैसेंजर फूटरेस्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी विथ गूगल मॅप, एलईडी हेड्लाइट, एलईडी टैललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैम्प और मोबाईल डिवाइस चार्जिंग करने के लिए USB चार्जिंग पोर्ट देखने को भी मिल जाएगा। इसके अलावा इसमे बहुत सारे फीचर्स हमे मिल जाते है। 

वही बात करे कलर ऑप्शन की तो इसमे पसंदगी के लिए आपको ऐनलॉग वेरीअन्ट मे 2 कलर, Dash वेरीअन्ट मे 2 कलर और फ्लैश वेरीअन्ट मे 2 कलर मिल जाते है। जोह कुछ ईस प्रकार होने वाले है, 

VariantColours
AnalogueSmoke Silver, Playa Black
DashGold Dip, Playa Black
FlashBrava Blue, Yellow Ribbon

Royal Enfield Guerrilla 450 Price 

इस Guerrilla 450 के अंदर मे आपको कुल 3 वेरीअन्ट देखने को मिल जाते है। जिसके अंदर आपको अलग अलग किमत देखने को मिलेगी। जिसमे कुछ फीचर्स मे भी डिफरेंस देखने को मिल सकता है। 

VariantEx-showroom PriceOn-Road Price
Analogue₹ 2,39,000₹ 2,79,708
Dash₹ 2,49,000₹ 2,89,000
Flash₹ 2,54,000₹ 2,98,000

अगर आप यह बाइक इतने किमत पर नहीं ले सकते तो इसके अंदर मे आपको EMI का भी ऑप्शन मिल जाता है। जिसमे कुछ रकम देके इसे खरीद सकते हो और बाकी की रकम किस्तों मे बदल जाएगी। जोह आपको हर महीने देनी होगी।

Read Also : Triumph Bonneville T100 : लॉन्च हुई मॉडर्न फीचर्स वाली स्टाइलिश बाइक, जानिए किमत

1 thought on “लॉन्च हुई दमदार फीचर्स वाली Royal Enfield Guerrilla 450, जानिए किमत”

Leave a Comment