Apache RR 310 बाइक आती है 150 km प्रति घंटे की तेज रफ्तार के साथ, जानिए खास फीचर्स

Apache RR 310 : नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख के अंदर हम टीवीएस की नई बाइक RR 310 के बारे में विस्तार से जानेंगे की इस बाइक के अंदर आपको कौनसे कौनसे खाश फीचर्स देखने को मिलेंगे। यह बाइक अपने शानदार फीचर्स, स्टाइलिश डिज़ाइन और परफॉरमेंस की वजह से लोगो के बीच काफ़ी ज़्यादा चर्चे में आ रही है। जैसे की इस बाइक के डिज़ाइन और लुक से ही हम सबको पता लगता है की इसे खाश करके उन लोगो के लिए बनाया है जो राइडिंग के सौखींन है।

Power & Performance

इस नई टीवीएस Apache RR 310 के अंदर आपको 312.2 सीसी का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जिसको ठंडा रखने के लिए लिक्विड कूल्ड सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। जहां पर यह बाइक राइड के दौरान हमें 35.6 PS @ 9700 rpm की पावर और 28.7 Nm @ 6650 rpm का टोर्क जनरेट करता है। 

इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स और बाय-डायरेक्शन क्विकशिफ्टर भी देखने को मिलता है, जो आपकी राइट को और भी ज्यादा मजेदार बनाते हैं। इसके अलावा कठिनाई भरे रास्तों पर चलने के लिए 4 राइडिंग (ट्रैक, स्पॉट, अर्बन और रैन) मोड देखने को मिलेंगे। व्हाई इस टीवीएस के स्पोर्ट बाइक में आपको 35 किलोमीटर प्रति लीटर की शानदार माइलेज देखनेको मिलेगी और राइडिंग के दौरान 150 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार देखने को मिल जाती है। 

इसके अलावा यह बाइक 2.81 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की तेजरफ्तार और 7.19 सेकंड में 0 से 100 km/h की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम है। हालांकि आपको बता दें की बाइक की टॉप स्पीड और माइलेज में थोड़ा बहुत डिफरेंस दिख सकता है क्योंकि यह सड़क और बाइक के टायर प्रेशर के ऊपर निर्धारित होती है।

Brake & Suspension 

इस स्पोर्टी बाइक के अंदर आपको ड्यूल चैनल ABS के साथ फ्रंट में 300 एमएम की डिस्क ब्रेक और रियर साइड के अंदर 240 एमएम की डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगी। जो आपको हर कठिन परिस्थिति में गिरने से बचाती है और आपकी सुरक्षा करती है। इसके अलावा आरामदायक सवारी और स्मूथ राइडिंग के लिए आपको USD फुल्ली एडजस्टेबल 41 mm के फ्रंट सस्पेंशन और रियर साइड के अंदर में मोनोशॉक एडजस्टेबल सस्पेंशन देखने को मिल जाता है। 

Dimension & Chassis

इस बाइक के डिजाइन और सेफ्टी को बहेतर बनाने के लिए टीवीएस कंपनी ने इसके डायमेंशन के ऊपर काफी शानदार तरीके से काम किया है। तो वही इस बाइक की कुल लंबाई 2001 mm, चौड़ाई 786 mm, और बाइक की कुल ऊंचाई 1135 mm  देखने को मिलने वाली है। और उसी के साथ बाइक का कुल वजन 169  किलोग्राम है, जिसको कोई भी बड़ी आसानी से चला सकता है। 

वही बंप और खड्डों से बचने के लिए टीवीएस कंपनी की तरफ से आपको नीचे की तरफ में 180 mm का बड़ा सा ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिलेगा। और लंबी यात्रा के दौरान आरामदायक सवारी के लिए 800 mm की हाइट वाली स्मूथ सीट मिल जाती है। इसके अलावा बहेतर स्थिरता के लिए बाइक के दोनों टायर के बीच में आपको 1385 mm का व्हीलबेस देखने को मिल जाता है। 

इसके अलावा आपको लंबी दूरी की यात्रा तय करने के लिए 11 लीटर की कैपेसिटी वाला स्टाइलिश फ्यूल टैंक देखने को मिल जाएगा।

TVS Apache RR 310 Features and Look 2024

Warranty

इस Apache RR 310 स्पोर्ट बाइक के अंदर आपको कंपनी की तरफ़ आपको 2 साल की स्टैण्डर्ड मैन्युफैक्चर वारंटी मिल जाती है, जिससे कस्टमर का भरोसा कंपनी के ऊपर बना रहे। इसके सिवाय आपको पहेली सर्विस 1000 किलोमीटर के ऊपर या 1 मंथ के बाद करवानी होगी और वही इस बाइक की रेगुलर सर्विस आपको हर 5000 किलोमीटर पर या फिर 6 महीने में करवानी होगी, जिससे बाइक की परफॉरमेंस और माइलेज बहेतर बनी रहे।इसकी ज़्यादा जानकारी के लिए आप TVS Motor की ऑफिसियल वेबसाइट को देख सकते हो या नजदीकी ऑथराइज्ड शोरूम का संपर्क कर सकते हो। 

वही ग्राहक को पसंदगी के लिए सिर्फ़ आर्सेनल ब्लैक कलर और Fury येलो कलर ही देखने को मिलने वाला है। 

Apache RR 310 Features 

इस टीवीएस आरआर 310 के अंदर आपको स्पीड, फ्यूल, और तय की गई दूरी को मॉनिटर करने के लिए 5 इंच की TFT स्क्रीन देखने को मिल जाती है, जो की क्लस्टर के साथ कनेक्ट होती है। 

वहीं इसमें डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर,डिजिटल फ्यूल गैज, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, कॉल या एसएमएस अलर्ट, स्टैंड अलार्म, लो फ्यूल इंडिकेटर, लो ऑइल इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर, क्लॉक, मोबाइल फोन कनेक्टिविटी, जीपीएस एंड नेवीगेशन, रीईडिंग मोड स्विच, ट्रेक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, स्लोप डिपेंडेंट कंट्रोल, मल्टी वे कनेक्टिविटी और इसके अलावा बहुत सारे अन्य फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं इस बाइक के अंदर। 

Apache RR 310 Price

इस RR 310 के अंदर में आपको कुल अलग अलग 3 वैरिएंट देखने को मिलने वाले है। वही बात करे बेस वैरिएंट की तो यह क्विकशिफ़्टर के साथ नहीं आता है जिसकी एक्स शोरूम किंमत ₹ 2,75,000 रुपए है और क्विकशिफ़्टर वाले वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत ₹ 2,92,000 और Apache RR 310 Bomber Grey वैरिएंट की किंमत ₹ 2,97,000 रुपए होने वाली है। 

वही आप एक साथ इतने पैसे नहीं दे पाए तो इसको ईएमआई के माध्यम से भी आप खरीद सकते हो। जिसमें आपको 10% जितनी डाउन पेमेंट देनी रहती है। और बाकी के पैसों की मंथली EMI किस्त बन जाती है। इसके लिए आप नजदीकी शोरूम या टीवीएसमोटर को विजिट कर सकते हो।

Read Also : 210km की रफ्तार पर चलने वाली Mercedes Benz EQS SUV को ले जाए घर, जाने कीमत और फीचर

1 thought on “Apache RR 310 बाइक आती है 150 km प्रति घंटे की तेज रफ्तार के साथ, जानिए खास फीचर्स”

Leave a Comment