895 सीसी इंजन वाली BMW F 900 GS Adventure Bike हुई लॉन्च, जानिए फीचर्स के बारे में

BMW F 900 GS Adventure : भारतीय बाजार में अभी बहुत सी पावरफुल बाइक्स देखने को मिल जाती है जो की एक से बढ़कर एक फीचर और परफॉर्मेंस के साथ में देखने को मिलती है। इसी बीच नाम आता है F 900 GS Adventure बाइक का जो की बहुत ही ज्यादा प्रीमियम लुक के साथ में 895 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ में देखने को मिलती है जो की 205 किलोमीटर प्रति घंटे की तूफानी रफ्तार के साथ में पेश हुई है।

यह पावरफुल बाइक बहुत स्टाइलिश लुक के साथ में देखने को मिलती है जो कि लोगों को बहुत ही ज्यादा आकर्षित कर रही है। इस लेख में BMW F 900 GS Adventure बाइक की परफॉर्मेंस, माइलेज, डाइमेंशन, फीचर और कीमत के बारे में जानेंगे। 

BMW F 900 GS Adventure Performance 

BMW F 900 GS Adventure बाइक 895 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ में देखने को मिलती है, जो की 105 bhp की पावर के साथ में 93 nm का टार्क पैदा करती है। यह बाइक 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ में देखने को मिलती है, जो की 205 किलोमीटर प्रति घंटे की तूफानी रफ्तार से चलने में सक्षम है।

इसी के साथ अगर बात करें इसके राइडिंग मोड की तो यह बाइक हर प्रकार के राइडिंग मोड के साथ में देखने को मिल जाती है। लंबी दूरी तय करने के लिए इस बाइक के अंदर 23 लीटर की कैपेसिटी वाला स्टाइलिश फ्यूल टैंक भी देखने को मिल जाता है। इसके अंदर लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी देखने को मिल जाता है जो कि इसके पावरफुल इंजन को ठंडा रखने का काम करता है और परफॉर्मेंस को बढ़ाता है। इसी के साथ यह बाइक आपको पेट्रोल वेरिएंट के अंदर देखने को मिलने वाली है।

Brake & Dimensions

BMW F 900 GS Adventure बाइक बहुत ही ज्यादा एडवांस के ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन के साथ में देखने को मिलती है। जिसमें की आपको बहुत ज्यादा कंफर्टेबल सस्पेंशन देखने को मिलता है, जो कि आपको खराब रास्तों पर बहुत ही ज्यादा कंफर्टेबल राइडिंग का अनुभव कराते है। इस बाइक के अंदर आपको आगे की तरफ usd फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिल जाता है।

BMW F 900 GS Adventure Bike Look and Design 2024

इसी के साथ इस बाइक के अंदर आपको आगे और पीछे की तरफ डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है जिसमें की आपको आगे की तरफ 305 mm का और पीछे की तरफ 265 mm का डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है। यह बाइक डुएल चैनल एब्स के साथ में देखने को मिलती है इसी के साथ अगर बात करें इसके टायरों की तो यह इसके अंदर आपको आगे की तरफ 21 इंच के और पीछे की तरफ 17 इंच के स्पोक व्हील्स देखने को मिल जाते हैं, जो कि ऑन रोडिंग और ऑफ रोडिंग दोनों के लिए उपयुक्त टायर हैं। 

इसके बाद अगर बात करें इसके डाइमेंशन की तो यह बाइक लगभग 209 किलोग्राम वजन के साथ में देखने को मिलती है ,जो की सड़क पर स्थिरता से चलने में मदद करता है। और इसके अंदर आपको 875 एमएम की हाइट वाली सीट देखने को मिलती है जो की बहुत ज्यादा कंफर्टेबल और मुलायम है, जिससे राइडिंग के दौरान आपको थकान महसूस नहीं होने देती। और इस बाइक में आपको 2300 एमएम की लंबाई और 939 एमएम की चौड़ाई देखने को मिल जाती है। 

बीएमडब्ल्यू की इस बाइक के साथ में आपको कंपनी द्वारा 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी दी जाती है, जो कि कस्टमर और कंपनी के बीच में एक वादे के रूप में दी जाती है। 

BMW F 900 GS Adventure Features

अगर बात करें BMW F 900 GS Adventure बाइक के फीचर की तो यह बाइक बहुत ही ज्यादा एडवांस  टेक्नोलॉजी वाले फीचर के साथ में देखने को मिलती है। जिसमें की आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है। जिसमें कि आप इसके सभी फीचर को एक्सेस कर सकते हैं जैसे की दूरी, स्पीड, टाइम आदि। इसी के साथ इसमें आपको आपके स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए usb चार्जिंग पोर्ट और जीपीएस जैसी सुविधाएं भी देखने को मिल जाती है।

वही रात्रि के समय में चलने के लिए इस बाइक के अंदर आपको एलईडी हेडलाइट, डे  टाइम रनिंग लाइट भी देखने को मिल जाती है जो कि आपको अंधेरे में चलने के लिए बहुत ही ज्यादा कंफर्टेबल और बेहतरीन रोशनी देता है। अगर हम बात करें इसके सेफ्टी फीचर की तो इसके अंदर हाई क्वालिटी वाले ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल देखने को मिलता है जिससे कि आप इस बाइक को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। 

इस बाइक के साथ में आपको दो कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं जो कि इस बाइक के लुक को और भी ज्यादा प्रीमियम बनाने का काम करते हैं और कस्टमर की सिलेक्शन को भी बहेतर बनाते हैं। जिसमें – Blackstorm Metallic, White Aluminium Matt जैसे कलर शामिल है। 

BMW F 900 GS Adventure Price

सबसे आखिर में BMW F 900 GS Adventure की कीमत की बात करें तो यह बाइक ₹14,75,000 रूपए की एक्स शोरूम कीमत के साथ में देखने को मिलती है और ₹16,62,686 रूपए की ऑन रोड कीमत (दिल्ली) के साथ में देखने को मिलती है। जो की बहुत ही ज्यादा हाई प्राइस है।

इसी के साथ कंपनी द्वारा EMI ऑफर भी देखने को मिल जाता है जिसके अंदर जो लोग पूरी पेमेंट करने में सक्षम नहीं हो वह ₹3,00,000 रुपए की डाउन पेमेंट देकर ₹41,705 रुपए की मंथली किस्त 36 महीना तक 6% ब्याज दर पर बाइक को अपने घर ले जा सकते हैं।

अगर आप इस बाइक के बारे में अधिक जानकारी जानना चाहते हो या डेमो राइड के लिए अप्लाई करना चाहते हो तो इनकी ऑफिसियल वेबसाइट BMW Motorrad को विजिट कर सकते हो।

Read Also : Revolt RV 400 Electric Bike एक बार में चलती है 150 km, जानिए शानदार फीचर्स के बारे में

1 thought on “895 सीसी इंजन वाली BMW F 900 GS Adventure Bike हुई लॉन्च, जानिए फीचर्स के बारे में”

Leave a Comment