लॉन्च हुआ Bgauss RUV 350 इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है 120 किलोमीटर की लंबी रेंज, जानिए किफायती किंमत के बारे में

इलेक्ट्रिक वाहन की मार्केट के अंदर बहुत ही ज्यादा मांग बढ़ रही है, तो उसी के बीच बिकॉज कंपनी ने हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Bgauss RUV 350 को लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको कुल तीन अलग-अलग वेरिएंट देखने को मिलेंगे। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खास करके उन लोगों के लिए बनाया गया है जो कम कीमत में बेहतर फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे थे।

इसी के साथ आज के इस लेख के अंदर हम विस्तार से जानेंगे कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको कौन से कौन से वेरिएंट देखने को मिलने वाले हैं उनकी कीमत क्या होने वाली है और आपको कौन से ऐसे खास फीचर्स इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर Bgauss कंपनी की तरफ से देखने को मिलेंगे।

Bgauss RUV 350 स्कूटर परफॉरमेंस एंड टॉप स्पीड

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Bgauss RUV 350) के अंदर आपको परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस (PMSM) की मोटर देखने को मिल जाएगी, जो कि हमें 3500 वोट की पिक पावर प्रोड्यूस करती है और राइड के दौरान 165 nm का टॉर्क जनरेट करके देती है। वही टॉप स्पीड की बात करें तो यह पावरफुल मोटर हमें 75 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार देने में सक्षम है। इसके अलावा बैटरी की बात करें तो I EX और EX वेरिएंट के अंदर आपको 2.3 kwh की पावरफुल बैटरी मिल जाती है, जो की सिंगल चार्ज के अंदर 90 किलोमीटर की लंबी रेंज देने में सक्षम है।

इसके टॉप वैरियंट Max के अंदर आपको 3 kwh की पावरफुल बैटरी देखने को मिलेगी जो की सिंगल चार्ज के अंदर 120 किलोमीटर की लंबी रेंज प्रदान करती है। इसके अलावा यह बैटरी ip67 रेटिंग के साथ में आती है, जिसकी वजह से आप स्कूटर को पानी में या कीचड़ में आसानी से चला सकते हो। 

वही इसके i EX और EX वैरिएंट की बैटरी को 0 से 80% तक चार्ज करने के लिए 500 वाट के चार्जर के साथ 4 घंटे 5 मिनट का समय लगता है। और 840 वोट के चार्जर के साथ 2 घंटे 5 मिनट का समय लगता है। और वही इसके Max वेरिएंट के अंदर आपको 500 वाट के चार्जर के साथ 5 घंटे 30 मिनट का ही समय लगने वाला है और इसके अलावा 840 वोट के चार्जर के साथ 2 घंटे 40 मिनट का समय लग जाएगा। इसके अलावा चार्जिंग कॉस्ट की बात करें तो इसके अंदर आपको एक किलोमीटर स्कूटर को चलाने पर 0.33 रुपए का खर्च आने वाला है, जो की काफी किफायती होने वाला है।

इसके अलावा इस Bgauss RUV 350 के अंदर आपको इको, राइड और स्पोर्ट जैसे तीन अलग-अलग राइडिंग मोड देखने को मिल जाते हैं। इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको रिवर्स एसिस्ट फीचर के साथ देखने को मिल जाती है।

Brake & Suspension System

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर BGauss कंपनी की तरफ से आपको कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) देखने को मिल जाता है, जो आपके स्कूटर को तेज रफ्तार के अंदर भी बड़ी आसानी से रोक सकता है। उसी के साथ इसके फ्रंट और रियर दोनों साइड के अंदर 130 mm के ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है, जो आपको बेहतर सुरक्षा प्रदान करते हैं।

इसके अलावा आपको फ्रंट और रियर दोनों साइड के अंदर बेहतर सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिलने वाला है। इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में फाइव स्टेप एडजेस्टेबल गैस चार्ज्ड सिंगल हाइड्रोलिक सस्पेंशन देखने को मिल जाएगा। जो आपको राइड के दौरान स्मूथ और आरामदायक सवारी का महसूस कराते है।

Bgauss RUV 350

इसके अलावा खराब रास्तों पर चलने के लिए इसके अंदर आपको ट्यूबलेस टायर का कॉम्बिनेशन दिया गया है, जो आपको पंचर जैसी समस्याओं से बचाते हैं और सड़कों पर बेहतर ग्रिप प्रदान करते हैं। इसके फ्रंट साइड में 80/80-16 का टायर और पीछे की तरफ में 90/80-16 की साइज वाला टायर देखने को मिल जाएगा।

Bgauss RUV 305 स्कूटर डायमेंशंस

इस इलेक्ट्रिक का स्कूटर के I EX और EX वेरिएंट का कुल वजन 116 किलोग्राम होने वाला है और वहीं इसके Max वेरिएंट का कुल वजन 122 किलोग्राम होने वालाहै। जिसको कोई भी बड़ी आसानी से चला सकता है। वही इस स्कूटर की कुल लंबाई 1928 mm, चौड़ाई 697 mm, और स्कूटर की कुल हाइट 1200 mm देखने को मिलने वाली है। इसके अलावा स्कूटर चालक को राइड के दौरान बैठने के लिए 785 एमएम की हाइट वाली आरामदायक स्मूथ सीट देखने को मिल जाती है, जिसकी वजह से लंबी राइड के दौरान थकान महसूस नहीं होती है।

इसके सिवाय स्कूटर के अंदर आपको फ्रंट और रियर दोनों टायर के बीच में 1335 mm का व्हीलबेस देखने को मिल जाएगा। और वही नीचे की तरफ में 160 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस हमें मिल जाता है। जो कि खराब सड़कों पर हमें अधिक सुरक्षा प्रदान करते हैं।

इसके अलावा सामान रखने के लिए 21 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज मिल जाता है जिसके अंदर आप डॉक्यूमेंट या हेलमेट जैसी सामग्री को बड़ी आसानी से रख सकते हो।

Bgauss RUV 350 Features

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको फीचर्स के तौर पर एक 5 इंच की टीएफटी डिस्पले देखने को मिल जाती है।जिसकी मदद से आप स्पीड, रेंज, राइडिंग मोड और बैटरी स्टेटस को मॉनिटर कर सकते हो।इसके अलावा आपको मोबाइल कनेक्टिविटी, नेवीगेशन, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स मोड, हिल-होल्ड कंट्रोल, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, सर्विस रिमाइंडर, SOS, फाइंड माय व्हीकल, व्हीकल लाइवडाटा, राइड हिस्ट्री, Geo फेंसिंग और मोबाइल डिवाइस चार्ज करने के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट देखने को मिल जाता है। इसके अलावा आपको और भी अधिक अन्य फीचर्स इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखने को मिलने वाले हैं। जिसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप Bgauss की ऑफिशल वेबसाइट या नजदीकी ऑथराइज्ड शोरूम का संपर्क कर सकते हो। 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद करने पर ग्राहक को कंपनी की तरफ से 3 साल या 36000 किलोमीटर की वारंटी मिल जाती है। जिसकी वजह से अगर आपके स्कूटर के अंदर कोई भी तकनीकी समस्या आती है, तो उसको निशुल्क रूप से कंपनी की तरफ से सॉल्व करके दी जाती है।

Bgauss RUV 350 Price

इसके अलावा कीमत की बात करें तो इसका बेस वेरिएंट जो की I EX आपको ₹1.25 लाख के एक्स शोरूम के अंदर देखने को मिलेगा। जहाँ इसके मिड वैरिएंट EX की एक्स शोरूम किंमत ₹1.30 लाख और Max वैरिएंट की किंमत ₹1.45 लाख रुपए होने वाली है। इसको आप अगर चाहो तो EMI के माध्यम से भी ख़रीद सकते हो।

FAQ’s

BGauss RUV 350 की बैटरी को चार्ज करने में कितना समय लगता है?

इसकी बैटरी को 500 वाट के चार्जर के साथ में 4 से 5 घंटे का समय लग जाता है और वही 840 वाट के चार्ज के साथ 2 घंटे 5 मिनट का समय लगता है।

क्या Bgauss RUV 350 को EMI के माध्यम से ख़रीद सकते है?

जी हाँ, आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI लोन के माध्यम से ख़रीद सकते हो। जिसमे आपको कुछ डाउनपेमेंट देनी होती है और बाक़ी की पेमेंट किस्तों में देनी रहती है।

क्या Bgauss RUV 350 में वारंटी मिलती है?

जी हाँ, इसमें आपको कंपनी की तरफ़ से 3 साल या 36000 किलोमीटर की वारंटी दी जाती है।

Read Also :

BMW CE 02 इलेक्ट्रिक बाइक हुई दमदार परफॉरमेंस के साथ लॉन्च, जानिए क्या होंगे फीचर्स और किंमत के बारे में

Bajaj Chetak 2903 TecPac देगा 123 किलोमीटर की शानदार रेंज, जानिए फीचर्स

150 km की रेंज के साथ लॉन्च हुई Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए फीचर्स

Ampere Nexus: 136 km की लंबी रेंज और आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, जानिए किंमत के बारे में