Ather Rizta लॉन्च हुई 159 km की लंबी रेंज के साथ, जानिए फीचर्स और किंमत

Ather Rizta Electric Scooter : एथर कंपनी की तरफ से लांच की गई Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको बहुत ही शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं और इसकी पावरफुल बैटरी की वजह से आपको बेहतरीन टॉप स्पीड और रेंज देखने को मिल जाती है।

इस स्कूटर को पावर देने के लिए पावरफुल मोटर का इस्तेमाल किया गया है और इसके अलावा इसमें आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर्स देखने को मिल जाते हैं, जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को और ज्यादा प्रीमियम बनाते हैं। जैसा कि हम सबको पता है कि आज के जमाने के अंदर महंगाई काफी तेजी से बढ़ रही है तो इस बीच पेट्रोल और डीजल के दाम भी आसमान को छू रहे हैं, इसी बीच को इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ लोग ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। जिसकी खास वजह यह है कि वह पर्यावरण अनुकूलित होते हैं और कम खर्चीले होते हैं। 

तो आज के इस लेख के अंदर हम Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में विस्तार से जानेंगे की इस स्कूटर में आपको कौन से कौन से खास फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं और क्या कीमत होने वाली है ?

Ather Rizta Battery & Moter Performance

Ather कंपनी ने इस Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर पावर और परफॉर्मेंस के मामले मे कोई कसर नहीं छोड़ि क्योंकि इसमें आपको परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस वाली पावरफुल मोटर मिल जाती है, जो की हाईवे और शहरी क्षेत्र के अंदर 4.3 kw की अधिकतम पावर देती है और इसका 22 nm का मैक्सिमम टॉर्क हमें बेहतरीन टॉप स्पीड प्रदान करता है, जो की तेज रफ्तार से चलने के लिए सक्षम बनाता है। इस स्कूटर को आप 80 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से बड़ी आसानी से चला सकते हो।

वही आपको बता दे कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Rizta के अंदर आपको 3 अलग-अलग वेरिएंट देखने को मिल जाएंगे।

  1. जिसके S और Z वेरीअन्ट के अंदर आपको  2.9 kwh की कपैसिटी वाली पावरफूल मोटर मिल जाती है। जोह की सिर्फ 8 घंटे 30 मिनट के अंदर फुल चार्ज हो जाती है और यह बैटरी एक बार सिंगल चार्ज करने पर हमें 123 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करने के लिए मददगार रहती है। 
  2. इसके अलावा Z Pro वेरीअन्ट के अंदर हमे 3.7 kwh की कपैसिटी वाली बैटरी अटैच की हुइ देखने को मिलेगी। जोह की सिंगल चार्ज के अंदर 159 किलोमीटर की लंबी रेंज देता है और इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 6 घंटे 10 मिनट तक का टाइम लग सकता है। 

इसके सिवाय आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर राइड के दौरान बेहतर परफॉर्मेंस और टॉप स्पीड के लिए स्मार्ट इको मोड और जीप मोड मिल जाते हैं। वही इस स्कूटर को चलाना भी बेहद आसान है क्यूंकी यह आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलने वाला है।

Ather Rizta Braking System & Suspension, Wheel Size

इस स्कूटर के अंदर बेहतरीन सुरक्षा के लिए ड्रम और डिस्क ब्रेक दोनों का इस्तेमाल किया गया है। जहां पर स्कूटर को तेजी से रोकने के लिए फ्रंट साइड में 200 mm की डिस्क ब्रेक और रियर साइड के अंदर 130 एमएम की ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाती है। जोकी आपको कठिन परिस्थितियों में भी बेहतर सुरक्षा देने मे सक्षम हैं। 

वही स्मूथ राइडिंग और ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर चलने के लिए आगे की तरफ में टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ में मोनोशॉक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है, जो आपको आरामदायक सवारी का महसूस करवाते हैं। इसके अलावा कंफर्ट और स्थिरता के लिए आपको फ्रंट और रियर दोनों साइड के अंदर 12 इंच के व्हील मिल जाते है, जिसे ट्यूबलेस टायर के साथ मे जोड़ा गया है। जोह आपको पंचर जैसी समस्या से राहत देते है और यह ट्यूब वाले टायर की तुलना मे लंबे समय तक चलते भी है।

Ather Rizta Dimensions & Manufacture Warranty

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर इसके डिजाइन और डाइमेंशन के ऊपर Ather कंपनी ने काफी अच्छे से वर्क किया है। वही स्कूटर को कोई भी बड़े आसानी से हैंडल कर सकता है क्योंकि इसका वजन सिर्फ 119 किलोग्राम है। और वहीं लंबे दूरी की यात्रा के लिए बैठने के लिए 780 mm की हाइट वाली आरामदायक स्मूथ सीट देखने को मिल जाती है।

वहीं सड़कों पर सुरक्षित सवारी के लिए और बम्प या खड्डों से बचने के लिए नीचे की तरफ मे 165 mm की ग्राउन्ड क्लीरन्स देखने को मिल जाती है। और वही इसके अंदर बहेतर राइड एक्सपेरींयन्स के लिए दोनों व्हील के बीच मे 1285 mm का व्हीलबेस मिल जाता है। इसके अलावा स्कूटर की कुल लंबाई 1850 mm, चौड़ाई 750 mm और स्टाइलिश लुक देने के लिए इसकी कुल हाइट 1140 mm की देखने को मिलने वाली है।

Ather Rizta Electric scooter Look

अगर आप भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Rizta को खरीदते हो तो इसके अंदर आपको कंपनी की तरफ से बैटरी के ऊपर 3 साल या 30,000 किलोमीटर की वारंटी मिल जाएगी। इसके अलावा मोटेर के ऊपर भी 3 साल की वॉरन्टी दी गई है।

Ather Rizta Electric Scooter Features

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसके अंदर आपको 7 इंच की टीएफटी एलसीडी डिस्पले देखने को मिल जाएगी जो आपको राइड की हर एक जानकारी प्रदान करती है। वहीं इसमें गूगल मैप के साथ टर्न बटन नेविगेशन सिस्टम देखने को मिलेगा जो आपको रास्तों को ढूंढने में मदद कर रहेगा।

इसके सिवाय इसमें मोबाइल चार्ज करने के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिल जाता है। इसके अलावा आपको और भी बहुत सारे फीचर्स मिल जाते है। जैसे की, रीजेनरेटिवब्रेकिंग, सेंट्रल लॉकिंगसिस्टम, हिल एसिस्ट, एंटीसेप्ट अलार्म,अलार्म डिजिटलस्पीडोमीटर, डिजिटलओडोमीटर, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, कॉल या एसएमएस अलर्ट, स्टैंड अलार्म, लो बैटरी इंडिकेटर, क्लॉक, लाइव चार्जिंग स्टैटस, राइडिंग मोड स्विच, पार्किंग असिस्ट, रीवर्स मोड, स्टार्ट / स्टॉप बटन, पिल्यन फूटरेस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑटो होल्ड, स्किड कंट्रोल और Fall सैफ जैसे अन्य फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे। 

वही बात करे स्पेस की तो आपको हेलमेट या जरूरी डॉक्यूमेंट रखने के लिए सीट के नीचे 34 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है और वही मोबाइल फोन कनेक्टिविटी वाले फीचर्स देखने को मिलेंगे।

इसमे ग्राहक को पसंदगी के लिए अलग अलग कुल 7 कलर ऑप्शन मिल जाते है। जोह की कुछ इस प्रकार है,

  • Pangong Blue
  • Siachen White
  • Deccan Grey
  • Cardomom Green
  • Alphonso Yellow
  • Deccan Grey

Ather Rizta Variant On Road Price

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको अलग-अलग तीन वेरिएंट देखने को मिल जाते हैं। जैसे की, Rizta S – 2.9 kWh वाली बैटरी के वेरिएंट की ऑन रोड कीमत ₹ 1,19,682 रुपए, Rizta Z – 2.9 kWh वाली बैटरी वाले मॉडल की ऑन रोड किमत ₹ 1,36,431 रुपए और इसके टॉप वेरीअन्ट Rizta Z – 3.7 kWh  की ऑन रोड किंमत ₹ 1,56,707 रुपए होने वाली है और वही इन (S, Z) के आपको प्रो वेरीअन्ट भी मिल जाते है जिसकी किंमत अलग होने वाली है। वही ध्यान दे की अलग अलग राज्यों मे ऑन रोड किंमत थोड़ी बहुत अलग हो सकती है तो इसके लिए आप नजदीकी Ather Energy के ऑथराइज़ डीलर से भी संपर्क कर सकते है।

FAQ’s

क्या Ather Rizta लंबी रेंज दे सकती है?

जी हाँ, एथर रीझटा आपको सिंगल चार्ज के अंदर में 2.9 kwh वाली बैटरी के साथ 129 किलोमीटर की रेंज और 3.7 kwh वाली बैटरी के साथ में 159 किलोमीटर की रेंज देती है।

Ather Rizta की ऑन रोड किंमत क्या है?

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर में आपको 2 अलग अलग वैरिएंट देखने को मिलने वाले है। जिसकी शुरुआती ऑन रोड किंमत ₹ 1,19,682 रुपए देखने को मिलती है। जिसके टॉप मॉडल की ऑन रोड प्राइस ₹ 1,56,707 रुपए है।

Ather Rizta में कौनसे खाश फीचर्स मिलते है?

इसमें आपको Call/SMS Alert, Hill assist, Riding Mode और traction control जैसे अन्य फीचर्स देखने को मिल जाएँगे।

Read Also :

Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर देती है 105 km की टॉप स्पीड, जानिए किंमत और फीचर्स

आधुनिक फीचर्स वाला TVS IQube लॉन्च हुआ शानदार परफॉरमेंस के साथ, जानिए किंमत

लॉन्च हुइ Warivo CRX इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए किफायती किमत और फीचर्स

हीरो ने लॉन्च की Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर किफायती किंमत पर, जानिए क्या होंगे खास फीचर्स ?