लॉन्च हुआ पॉवरफुल बैटरी और 65 km/h की टॉप स्पीड के साथ Bajaj Chetak 2903 TecPac इलेक्ट्रिक स्कूटर जानिए इसके खाश फीचर्स, परफॉरमेंस और किंमत की पूरी जानकारी

Bajaj Chetak 2903 TecPac यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसको खास करके बजाज कंपनी ने शहरी क्षेत्र के लिए बनाया है और वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन काफी आकर्षक और पुराने बजाज चेतक की याद दिलाता है। यह स्कूटर पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूलित होने वाला है क्योंकि यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है और जैसा कि हमें पता है की इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी कम खर्ची ले और टिकाऊ होते हैं। 

तो चलिए जानते हैं की इस बजाज चेतक 2903 टेक पैक के अंदर आपको कौन से ऐसे खास फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं और इसकी परफॉर्मेंस और कीमत क्या होने वाली है। 

Bajaj Chetak 2903 Tecpac Performance

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पावर देने के लिए 4.2 किलोवाट की पावरफुल ब्रशलैस डीसी मोटर का इस्तेमाल किया गया है। जो की हमें राइट के दौरान 65 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार प्रदान करती हैं। और इस पावरफुल मोटर के साथ में दो 2.88 kwh की लिथियम आयन बैटरी को मोटर के साथ में जोड़ा गया है। हालांकि यह बैटरी ip67 वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ में आती है, जिसकी मदद से आप पानी और बारिश के अंदर इस चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को बड़ी आसानी से चला सकते हो।

वही बात करें चार्जिंग टाइम की तो इस बैटरी को 0 से लेकर 100% तक चार्ज होने में करीब 4 घंटे 30 मिनट का समय लगता है। और वही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर हमें सिंगल चार्ज के अंदर लंबी दूरी तय करने के लिए 123 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है।

Brakes, Wheels & Suspension

बजाज कंपनी की तरफ से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक के अंदर सेफ्टी के लिए और सुरक्षा के लिए कांबी ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, जहां फ्रंट के अंदर डिस्क ब्रेक और रियर साइड में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। जो कि आपको कठिनाई भरे रास्तों के अंदर गिरने और फिसलने से बचाती है। इसके अलावा आरामदायक सवारी और स्मूथ राइडिंग के लिए फ्रंट में सिंगल साइडेड लीडिंग लिंक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है और पीछे की तरफ में ऑफसेट मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिलेगा।

इसके अलावा खराब या टूटी सड़कों पर चलने के लिए 304.8 एमएम के एलॉय व्हील के साथ फ्रंट में 90/90-12 साइज का ट्यूबलेस टायर अटैक किया गया है और रियर साइड में 90/100-12 साइज का ट्यूबलेस टायर देखने को मिलेगा। इस स्कूटर को मजबूती देने के लिए और राइट के दौरान अच्छी पकड़ बनी रहे उसके लिए Tublar Steel Under Bone फ्रेम का यूज किया गया है।

Dimensions & Colour 

वही हमें पता है कि किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर या वाहन के अंदर डाइमेंशन इसका एक मैन पार्ट होता है, जिसकी वजह से डिजाइन और लुक बेहतर दिखता है । तो वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटरकी कुल लंबाई 1894 mm और सैडल हाइट 760 mm देखने को मिल जाती है। इसके अलावा खराब रास्तों पर या बम्प और खड्डों से बचाने के लिए नीचे की तरफ मे अच्छा सा 160 mm का ग्राउन्ड क्लीरन्स देखने को मिल जाता है।

वही स्कूटर को मोड़ते समय कोई समस्या ना हो उसके लिए दोनों टायर के बीच में 1330 mmका व्हीलबेस देखने को मिलेगा। इसके अलावा स्कूटर का कुल वजन 134 किलोग्राम है। और हेलमेट या डॉक्यूमेंट जैसी चीजों को रखने के लिए 21 लीटर का सीट के नीचे की तरफ स्टोरेज मिल जाता है। 

Bajaj Chetak 2903 TecPac Electric scooter

अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak 2903 TecPac को खरीदने हो तो 3साल और 50000 किलोमीटर की कवरेज वारंटी कंपनी की तरफ से मिल जाती है। इसके अलावा ग्राहक को पसंदगी के लिए अलग-अलग कुल पांच कलर देखने को मिल जाते हैं। जो कि इसइलेक्ट्रिक और भी ज्यादा खूबसूरत बनाते हैं। जैसे की,

  • Azure Blue
  • Cyber White
  • Ebony Black
  • Lime Yellow
  • Racing Red

Bajaj Chetak 2903 Tecpac Features 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak 2903 TecPac के अंदर मे आपको नेविगेट करने के लिए या फिर बैटरी, रेंज और टॉप स्पीड को मोनिटर करने के लिए डिजिटल 5.5 इंच की TFT डिस्पले भी दी गई है। इसके अलावा आपको कॉल और एसएमएस अलर्ट्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वाईफाई कनेक्टिविटी जैसे स्मार्ट फीचर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर मे आपको देखने को मिल जाते है। इसके अलावा Geo फेन्सिंग, नेवीगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, हिल होल्ड, डिजिटल ओड़ोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, केरी हुक, क्लॉक और मोबाईल डिवाइस चार्ज करने के लिए इसमे यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।

इसके अलावा और भी एडिशनल फीचर्स भी मिल जाते है जैसे की, ऑन बोर्ड चार्जर, फॉब key, Sequential बलिंकर्स, ट्रिप डेटा, डिस्पले थीम चेंज और क्लस्टर के ऊपर मे नोटिफ़िकैशन अलर्ट और पीछे बेठे पैसेंजर के लिए लंबी दूरी के सफर मे आरामदायक सवारी महेशुश हो उसके लिए फूटरेस्ट भी मिल जाता है।

इसके सिवाय रात्री के समय बहेतर विजिबिलिटी मिले उसके लिए फ्रन्ट मे एलईडी हेड्लाइट और पीछे की तरफ मे टैल लाइट देखने को मिलती है। जिसमे आपको DRLs (डेटाइम रनिंग लाइटस) और नेविगेट करने के लिए एलईडी टर्न सिग्नल लैम्प भी देखने को मिल जाते है।

Bajaj Chetak 2903 Tecpac Price

इस Bajaj Chetak 2903 Tecpac के किंमत की बात करे तो यह आपको बजाज के शोरूम पर Rs. 1,08,109 रुपए के ऑन रोड किंमत के ऊपर मिल जाएगी, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस Rs. 1,02,998 रुपए होने वाली है। इसके अलावा अगर आप एक साथ इतने पैसे नहीं दे पाते तो उसके लिए आपको EMI का भी ऑप्शन मिल जाता है, जिसमे आप सिर्फ Rs. 4,999 रुपए की डाउन पेमेंट देकर भी खरीद सकते हो। जिसका ब्याज दर 9.7% तक का लगने वाला है और यह लोन 36 महीनों के अंदर पूरा होगा। और ध्यान दे की हर महीने आपको Rs. 3,120 रुपए की मासिक EMI किस्त देनी होगी।

FAQ’s

Bajaj Chetak 2903 TecPac में कौनसी बैटरी लगाई गई है?

इसके अंदर में आपको 2.88 kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाएगी। जो की आती है IP67 वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ में।

Bajaj Chetak 2903 TecPac की ऑन रोड किंमत क्या है?

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑन रोड किंमत Rs. 1,08,109 रुपए होने वाली है।

Bajaj Chetak 2903 Tacpac के अंदर कितने कलर मिलते है?

इसमें आपको अज़ूरे ब्लू, साइबर वाइट, इबोनी ब्लैक, लाइम येलो और रेसिंग रेड जैसे कुल 5 अलग अलग कलर देखने को मिलेंगे।

Read Also :

लॉन्च हुइ Srivaru Prana 2.0 शानदार फीचर्स के साथ, जानिए क्या है किंमत ?

Ampere Nexus: 136 km की लंबी रेंज और आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, जानिए किंमत के बारे में

लॉन्च हुआ Bgauss RUV 350 इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है 120 किलोमीटर की लंबी रेंज, जानिए किफायती किंमत के बारे में

हीरो ने लॉन्च की Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर किफायती किंमत पर, जानिए क्या होंगे खास फीचर्स ?

3 thoughts on “लॉन्च हुआ पॉवरफुल बैटरी और 65 km/h की टॉप स्पीड के साथ Bajaj Chetak 2903 TecPac इलेक्ट्रिक स्कूटर जानिए इसके खाश फीचर्स, परफॉरमेंस और किंमत की पूरी जानकारी”

Leave a Comment