BMW R12 NineT एक प्रीमियम और स्टाइलिश लुक वाला बाइक है। इसके अंदर पावरफूल इंजन और दमदार फीचर्स मिल जाते है, जोह बाइक को अनोखा बनाते है। वही इस बाइक का रेट्रो लुक और आधुनिक टेक्नॉलजी वाले फीचर्स इसे और प्रभावित करते है।
तो आज के इस लेख के अंदर हम विस्तार से इस BMW के बाइक के बारे मे जानेंगे की इसमे आपको फीचर्स, परफॉरमेंस, और किमत क्या देखने को मिलेगी।
Performance
BMW R12 NineT बाइक के अंदर आपको 1170 सीसी का BS6 Phase 2 वाला स्टैन्डर्ड इमिशन इंजन देखने को मिल जाता है। जोह की हमे राइडिंग के दौरान 107.5 bhp @ 7000 rpm की अधिकतम पावर प्रदान करता है और साथ ही हमे 115 Nm @ 6500 rpm का टोर्क जनरेट करके देता है। इसके अलावा बाइक को और ज्यादा बहेतर पावर मिले इसके लिए आपको 6 स्पीड मैनुअल के साथ 1 down 5 up साइड के गेयर पैटर्न देखने को मिल जाएंगे। और वही हाइवै और शहेरी क्षेत्र मे आपको अलग अलग स्पीड मिले उसके लिए Rain, Road और dynamic जैसे 3 मोड देखने को मिल जाते है।
जिसमे बात करे टॉप स्पीड की तो इस बाइक के अंदर मे हमे 215 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। और इंजन को राइड के दौरान ठंडा रखने के लिए इसमे आपको Air और Oil कूल्ड का कूलिंग सिस्टम देखने को मिल जाएगा। इसके अलावा लंबी रेंज के लिए आपको स्टाइलिश लुक के साथ मे 16 लीटर की कपैसिटी वाला फ्यूल टैंक मिल जाता है और पेट्रोल खतम होने पर हमे 3.4 लीटर की रिजर्व फ्यूल कपैसिटी भी देखने को मिल जाती है।
BMW R12 NineT Brake & Suspension
इसमे BMW कंपनी ने आरामदायक सवारी के लिए हमे आगे की साइड मे 45 mm के साथ अपसाइड – डाउन फोर्क सस्पेन्शन दिया है और पीछे की साइड मे Paralever brace के साथ Cast aluminum single-sided swing arm सस्पेन्शन दिया है, जोह आपकी राइड को स्थिरता प्रदान करते है। इसके अलावा सुरक्षा की बात करे तो आपको मिलते है डुअल चैनल ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ) के साथ डिस्क ब्रेक जिसमे आगे की साइड मे 310 mm के साथ और पीछे की साइड मे 265 mm के साथ डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाती है।
वही खराब रास्तों पर और धूल – मिट्टी मे बाइक अच्छे से चल सके उसके लिए इसमे आगे और पीछे की साइड 17 इंच अलॉइ व्हील दिए है। जिसके फ्रन्ट टायर की साइज़ 180/55 – R17 और रियर टायर की साइज़ 120/17 – R17 होने वाली है और पंचर जैसी समस्या से बचाने के लिए बाइक मे ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया गया है।
Dimension
इस BMW R12 NineT बाइक स्टाइलिश लुक के साथ मे दिखे उसके लिए इसकी कुल लंबाई 2129 mm, चौड़ाई 871 mm और बाइक की हाइट 1070 mm देखने को मिल जाती है। इसके अलावा बेठने के लिए 795 mm की हाइट वाली आरामदायक सीट मिल जाती है, जोह की लंबी दूरी की यात्रा के वक्त थकान से छूटकारा दिलाती है। इस बाइक का कुल वजन 220 kg होने वाला है और बाइक की स्थिरता और मजबूती के लिए इसमे Tubular स्पेस फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है।
अगर आप इस बाइक को खरीदते है तो इसके अंदर मे आपको सिर्फ Blackstorm Metallic कलर ही देखने को मिलेगा।

BMW R12 NineT Features
हमे इसके अंदर सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कॉनसोल देखने को मिल जाता है। जिसमे हम बाइक की हर एक चीज मोनिटर कर सकते है। इसके अलावा आपको रियल टाइम स्पीड, फ्यूल लेवल और तय की गयी दूरी को देखने के लिए डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गैज और ऐनलॉग ओडोमिटर मिल जाएगा।
इसके अलावा हमे आधुनिक फीचर्स के लिए हैज़र्ड वार्निंग इंडीकेटर, Digital Tachometer, गेयर इंडीकेटर, लो फ्यूल इंडीकेटर, स्टैन्ड अलार्म, ट्रिपमीटर, क्लॉक, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्लच लेवल एडजस्टमेन्ट, keyless राइड, टायर प्रेशर कंट्रोल, पिल्यन फूटरेस्ट और मोबाईल डिवाइस चार्ज करने के लिए USB चार्जिंग पोर्ट देखने को मिल जाता है।
वही रात्री के दौरान हमे बहेतर दिखाई दे उसके लिए इसमे एलईडी हेड्लाइट, टर्न सिग्नल, पास लाइट और ब्रेक मरते समय पीछे की तरफ मे एलईडी टैल लाइट देखने को मिल जाती है। और वही DRLs (डेटाइम रनिंग लाइट ) और AHO (ऑटोमैटिक हेड्लाइट ऑन) का भी फीचर देखने को मिल जाता है। और इन सब लाइट को और बाकी फीचर्स को एक्सेस करने के लिए 12V/10 AH की बैटरी दी गई है।
BMW R12 NineT Price
इस बाइक के किमत की बात करे तो यह आपको Rs.20,90,000 की एक्स शोरूम प्राइस के अंदर देखने को मिलेगी। जोह इन्श्योरेन्स और RTO टैक्स के साथ आपको Rs.23,28,738 रुपए की ऑन रोड किमत के अंदर देखने को मिल जाएगी। अगर आप एक साथ इतने पैसे नहीं दे सकते तो आप लोन पर भी ले सकते हो। जिसमे आपको सिर्फ 300000 की डाउन पेमेंट देकर ले सकते हो, जिसमे आपको 36 महीने तक Rs 64,986 रुपए की किस्त देनी होगी। जिसका कुल ब्याज दर 9.50% लगने वाला है।
Read Also : नए अवतार मे लॉन्च हुई Hero Destini 125, जानिए फीचर्स और किमत
1 thought on “दमदार फीचर्स वाली BMW R12 NineT हुइ लॉन्च, जानिए किमत के बारे मे”