Brixton कंपनी ने हाल ही में 18 नवंबर 2024 को अपनी नई बाइक Cromwell 1200 को भारत के अंदर लॉन्च किया है। यह बाइक अपने शानदार परफॉरमेंस और डिज़ाइन की वजह से काफ़ी ज़्यादा पसंद की जाने वाली है। तो आज के इस लेख के अंदर हम विस्तार से जानेंगे की इस बाइक के परफॉरमेंस, ब्रेकिंग सिस्टम, फीचर्स और किंमत क्या होने वाली है ?
Cromwell 1200 Engine Performance, Range, Top speed & Mileage
Brixton की तरफ़ से लांच की गई इस बाइक Cromwell 1200 के अंदर में आपको मिलेगा दमदार इंजन और शानदार परफॉरमेंस वाला 1222 सीसी का इंजन जो की राइड के दौरान 83 हॉर्सपावर की पॉवर और 108 nm (न्यूटन मीटर) का टॉर्क प्रोड्यूस करके देता है, जिससे बाइक हाई स्पीड पर चल सके। वही हम इस बाइक के टॉप स्पीड की बात करे तो यह 198 km/h की तेज रफ्तार के साथ चलने में सक्षम है।इसका इंजन गर्म ना हो उसके लिए इसमें लिक्विड कूल्ड कूलिंग सिस्टम को लगाया गया है, जिससे इंजन ठंडा रहे।इसके अलावा आपको 21.7 kmpl की ARAI प्रमाणित माइलेज मिल जाती है। जिससे आप लंबी दूरी की यात्रा को बड़ी आसानी से तय कर सके।
- Engine Type: Inline 2-cylinder, 4-stroke, liquid-cooled
- Cooling System: लिक्विड कूल्ड
- Fuel Supply: EFI
- Clutch: FCC anti-hopping clutch
- Gear Box: 6-speed manual
इस बाइक में आपको ECO और Sport जैसे दो अलग अलग राइडिंग मॉड देखने को मिल जाते है।जो आपके राइडिंग एक्सपीरियंस को बहतर बनाते है।
Cromwell 1200 Braking & Suspension System
Brixton Cromwell 1200 के अंदर में आपको एक सुरक्षित ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिल जाएगा और इसके अलावा सस्पेंशन के ऊपर भी काफ़ी ज़्यादा धायन दिया है। जिससे आपकी हर प्रकार की राइड बहेतरीन और कंट्रोलिंग हो। वही हम बात करे ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसके फ्रंट में डबल पिस्टन कैलिपर के साथ 310 mm की ट्विन हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाएगी, जो की ड्यूल चैनल BOSCH ABS 9.1 के साथ में आती है।इसके अलावा रियर के अंदर 260 mm की सिंगल हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक को लगाया गया है, जो की सिंगल पिस्टन कैलिपर के साथ में आती आती है।
वही अब हम बात करे सस्पेंशन सिस्टम की तो फ्रंट में 120 mm ट्रैवल के साथ KYB टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन को लगाया गया है, जिससे बाइक ऊबड़ खाबड़ रास्तो पर भी बड़ी आसानी से चल सके। इसके अलावा रियर के अंदर 87 mm ट्रैवल वाले प्रीलोड एडजस्टेबल ट्विन शॉक ऐब्सोर्बर्स सस्पेंशन को लगाया गया है। जिसमे ख़राब रास्तो पर चलाने के लिए ट्यूबलेस टायर को लगाया गया है। जिसकी व्हील साइज और टायर साइज कुछ इस प्रकार है।
- Tyre Size & Type : ट्यूबलेस टायर , फ्रंट टायर – 100/90-18, रियर टायर – 150/70-17
- Wheel Size : फ्रंट – 18 इंच, रियर – 17 इंच, स्पोक व्हील्स
Cromwell 1200 Dimensions
इस बाइक के चेसिस की बात करे तो इसके अंदर में आपको एक मजबूत चेसिस देखने को मिल जाएगा, जिससे बाइक लंबे समय तक टिकाऊ रहती है। वही बात करे बाइक के वजन की तो इसका कुल वजन 235 किलोग्राम होने वाला है और इसके अलावा बाइक के ऊपर आप 455 किलोग्राम जितना वजन बड़ी आसानी से लोड करके एक जगह से दूसरी जगह लेके जा सकते है। इसकी लंबाई, चौड़ाई और ऊँचाई कुछ इस प्रकार है –
- चौड़ाई: 800 मिमी
- ऊंचाई: 1115 मिमी
- लंबाई: 2180 मिमी
- सैडल हाईट: 800 मिमी
बाइक की लंबाई और सैडल हाईट राइडर को आरामदायक राइडिंग प्रदान करती है।
Brixton Cromwell 1200 Advanced Bike Features
इस Brixton Cromwell 1200 में आपको बहुत से आधुनिक फीचर्स मिल जाएँगे, जो इसको और भी ज़्यादा खाश बनाते है।अब बात करे इंस्ट्रूमेंट कंसोल की तोह इसमें राउंडेड TFT डिस्प्ले को लगाया गया है। जिसके आपको डिजिटल ओडोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज और एनालॉग टेकोमीटर जैसे फीचर्स दिए गए है।
जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी रियल टाइम स्पीड, तय की गई दूरी और फ्यूल लेवल को मॉनिटर कर सकते हो। इसके अलावा आपको मोबाइल चार्ज करने के लिए USB चार्जिंग पोर्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ड्यूल राइडिंग मोड्स, पिलियन फ़ुटरेस्ट और हजार्ड लाइट्स जैसे बहुत सारे अन्य फीचर्स इस बाइक में देखने को मिल जाएँगे।
Color Option & On Road (Delhi) Price
इस बाइक के किंमत की बात करे तो इसके अंदर आपको एक ही स्टैण्डर्ड वैरिएंट देखने को मिलने वाला है। जिसकी ऑन रोड किंमत (दिल्ली) ₹ 8,84,101 रूपए देखने को मिलने वाली है। इसके अलावा ग्राहक को पसंदगी के लिए कुल 3 कलर दिए गए है। जैसे की,
- बैकस्टेज ब्लैक
- कार्गो ग्रीन
- टिंबरवॉल्फ़ ग्रे
इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए आप Brixton Motorcycle को विजिट कर सकते हो।
FAQ’s
भारत में Brixton Cromwell 1200 कब लांच हुई थी?
यह बाइक Cromwell 1200 भारत में 18 Nov 2024 को लांच कर दी गई थी।
Cromwell 1200 के अंदर कौनसा इंजन लगाया गया है?
इसमें 1200 सीसी का दमदार इंजन लगाया गया है, जो की 83 हॉर्सपावर और 108 nm का टॉर्क प्रोड्यूस करके देता है।
Brixton Cromwell 1200 कितनी माइलेज देता है?
यह बाइक हमे 21.7 kmpl की ARAI सर्टिफाइड माइलेज देता है और 198 km/h की तेज रफ़्तार के साथ चलने में सक्षम है।
Read Also :
लॉन्च हुई 175 km की लंबी रेंज के साथ Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए फीचर्स और किंमत के बारे में
दमदार इंजन और शानदार फीचर्स के साथ लांच हुई Jawa 42 FJ, जानिए बाइक की किंमत के बारे में
1 thought on “लॉन्च हुई 1222 सीसी वाली दमदार Brixton Cromwell 1200 बाइक, जानिए फीचर्स और किंमत की पूरी जानकारी”