लॉन्च हुई BYD Seal इलेक्ट्रिक कार 580 km की लंबी रेंज के साथ, जानिए खास फीचर्स और किंमत के बारे में

BYD (Build Your Dreams) कंपनी ने भारतीय बाजारों के अंदर अपनी नई इलेक्ट्रिक सेडान कार BYD Seal को लांच किया है। इस कर के अंदर आपको दमदार परफॉर्मेंस और शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं जो इसको एक अनोखा लुक देते हैं।भारतीय बाजारों के अंदरइलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है क्योंकि यह कम खर्चीले होते है और साथ ही पर्यावरण अनुकूलित होते है।

तो चलिए हम जानते है की इस BYD Seal के अंदर में आपको कौनसे कौनसे फीचर मिलेंगे ? और इसकी क्या किंमत होगी ?

Performance

इस BYD Seal इलेक्ट्रिक कार के अंदर आपको कुल 3 वैरिएंट देखने को मिलने वाले है। जिसमें तीनों की बैटरी अलग-अलग होने वाली है। 

BYD Seal Dynamic : इस वेरिएंट के अंदर आपको 61.44 kWh बैटरी मिल जाती है। वह तो वही इस बैटरी के साथ परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर देखने को मिलेगी जो कि आगे की साइड एक्सेल में फिट करी गई है। इसके अलावा यह बैटरी सिंगल चार्ज के अंदर 510 किलोमीटर की लंबी रेंज देने में सक्षम है। और साथ ही यह 180 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से चलने में सक्षम है, जो कि सिर्फ 7.5 सेकंड के अंदर 0 से 100 किलोमीटर की तेज रफ्तार हासिल कर लेती है। और वहीं इसकी मोटर राइड के दौरान 204 PS की पावर और 310 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है।

वही बात करे इसके Premium वैरिएंट की तो इसके अंदर में आपको 82.56 kwh की दमदार बैटरी देखने को मिल जाएगी। और इसके साथ जोड़ी गई मोटर आपको राइड के दौरान 313 PS की बहेतरीन पॉवर और 360 Nm का टॉर्क उत्पन्न करके देती है। और इस वैरिएंट के अंदर आपको 250 किलोमीटर प्रति घंटे टॉप स्पीड देखने को मिल जाएगी, जो की राइड के दौरान 5.9 सेकंड के अंदर 0-100 km/h की टॉप स्पीड हासिल कर देती है।

इसके अलावा Performance वैरिएंट के अंदर हमे इसकी दमदार मोटर 530 PS की मैक्सिमम पॉवर और 670 Nm का टॉर्क देती है, जिसके साथ में 82.56 kwh वाली बैटरी को जोड़ा गया है। और यह बैटरी सिंगल चार्ज के अंदर आपको 580 km की लंबी रेंज प्रदान करती है और साथ ही यह बैटरी आपको सिर्फ़ 3.8 सेकंड में 0-100 km की टॉप स्पीड देने में सक्षम रहती है।

Brake & Dimensions

इस इलेक्ट्रिक कर के अंदर बार कंपनी की तरफ से आपको सुरक्षा और सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर साइड के अंदर वेंटीलेटर डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाएगी, जो आपको हर मोड़ पर सुरक्षा प्रदान करती है। इसके अलावा आरामदायक सवारी के लिए और स्मूथ राइडिंग के लिए हमें आगे की साइड में डबल विषबोन सस्पेंशन और पीछे की तरफ में मल्टी लिंक सस्पेंशन देखने को मिलेगा,जो आपके राइडिंग एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा बेहतर बनाते हैं। इसके अलावा खराब रास्तों पर चलने के लिए 19 इंच के एलॉय व्हील के साथ अटैच किए गए 245/45 R19 साइज के फ्रंट और रियर में टायर देखने को मिल जाएंगे।

वहीं इसका डाइमेंशन कर को बेहद शानदार और बेहतर लुक देता है। जिसमें कर की कुल लंबाई 4800 mm, चौड़ाई 1875 mm और कर की कुल ऊंचाई 1460 mm देखने को मिलने वालीहै। इसके सिवाय आगे और पीछे के टायर के बीच में आपको 2920 mm का व्हीलबेस देखने को मिल जाता है। और कंकड वाली या खराब सड़कों पर चलने के लिएनीचे की तरफ में 145 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाएगा। वही इस इलेक्ट्रिक कर का कुल वजन 1920 किलोग्राम होने वाला है, जिससे यह सड़कों पर स्थिरता से चल सके।

वही आपको इस इलेक्ट्रिक कार को खरीद करने पर बैटरी के ऊपर 8 साल और 160,000 किलोमीटर की वारंटी देखने को मिल जाएगी। और व्हीकल के ऊपर BYD Auto की तरफ से 6 साल और 150,000 किलोमीटर की वारंटी कंपनी की तरफ से दी जाएगी।

इस इलेक्ट्रिक कार को हर 10000 किलोमीटर के ऊपर सर्विस करवाना रहेगा, जिससे कार की परफॉर्मेंस बेहतर बनी रहे। इसके अलावा हर साल आपको कंपनी के शोरूम पर बैटरी को चेक करवाना होगा। जिससे कार में कोई समस्या न हो।

BYD Seal Look Interior 2024

BYD Seal Features

इसके अलावा बात करें फीचर्स की तो इसके अंदर आपको एंटरटेनमेंट के लिए 15.6 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिल जाती है। जिसके साथ आप एंड्राइड ऑटो और एप्पल कर प्ले को कनेक्ट कर सकते हो और राइड के दौरान म्यूजिक का आनंद ले सकते हो, जिसमे आपको कुल 12 स्पीकर देखने को मिल जाते हैं। इसके अलावा वॉइस कमांड, जीपीएस नेविगेशन सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑक्स कंपैटिबिलिटी, AM/FM रेडियो, वायरलेस चार्जर और स्टेरिंग के ऊपर माउंटेड कंट्रोल्स जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

वही ऊपर के साइड में पैनोरमिक सनरूफ मिल जाता है। और वही सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो एनसीएपी की तरफ से हमे फाइव स्टार रेटिंग देखने को मिल जाती है। वही इसमें पंक्चर रिपेयर किट, AEB (ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग), हाई बीम असिस्ट, 8 एयरबैग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे अन्य सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

इस इलेक्ट्रिक कर के अंदर ग्राहक को पसंद की के लिए अलग-अलग कर कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं, जो इस कर के लोक को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाते हैं। जैसे की,

  • कॉसमॉस ब्लैक 
  • एटलांटिस ग्रे
  • आर्कटिक ब्लू 
  • औरोरा वाइट

BYD Seal Price

इस कार के किंमत की बात करे तो इसके अंदर आपको कुल 3 वैरिएंट देखने को मिल जाते है। जिसकी अलग अलग प्राइस होने वाली है, जैसे की Seal Daynamic वैरिएंट की एक्स शोरूम किंमत 41,00,00 रुपए देखने को मिलेगी। और वही मिड वैरिएंट की एक्स शोरूम किंमत 45,55,000, टॉप वैरिएंट Seal Performance की एक्स शोरूम किंमत 53,00,000 रुपए होने वाली है। वही इन सबकी ऑन-रोड प्राइस अलग अलग देखने को मिलेगी, जो की कुछ इस प्रकार है, 

वैरिएंट लिस्टएक्स शोरूम किंमतऑन रोड किंमत
BYD Seal Dynamic₹ 41,00,000₹ 42,98,533
BYD Seal Premium₹ 45,55,000₹ 47,96,119
BYD Seal Performance₹ 53,00,000₹ 55,76,487

FAQ’s

BYD Seal की बैटरी कैपेसिटी कितनी है?

इसमें आपको 3 अलग अलग वैरिएंट मिल जाएँगे। जिसके Dynamic वैरिएंट में आपको 61.44 kwh की बैटरी, premium में 82.56 kwh की बैटरी और परफॉरमेंस वैरिएंट के अंदर में 82.56 kwh की बैटरी दी गई है।

BYD Seal में कितने लोग आराम से बैठ सकते हैं?

इस इलेक्ट्रिक कार के अंदर में आसानी से 5 लोग बैठ सकते है।जिससे लंबी यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

BYD Seal में कौन-कौन से खाश फीचर्स है?

इसके अंदर आपको वॉइस कमांड, जीपीएस नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 360 डिग्री कैमरा और वायरलेस चार्जर जैसे बहुत सारे अन्य फीचर्स देखने को मिलने वाले है।

Read Also :

Tata Curvv EV लॉन्च हुई 585 km की लंबी रेंज के साथ जानिए क्या होगी किंमत ?

लॉन्च हुई आधुनिक फीचर्स वाली Volvo EX40 इलेक्ट्रिक कार, जानिए फीचर्स और किंमत के बारे में

BYD eMax 7 इलेक्ट्रिक कार हुई लौन्च दमदार परफॉरमेंस और बहेतरीन फीचर्स के साथ, जानिए किंमत की पूरी जानकारी

2 thoughts on “लॉन्च हुई BYD Seal इलेक्ट्रिक कार 580 km की लंबी रेंज के साथ, जानिए खास फीचर्स और किंमत के बारे में”

Leave a Comment