GT Texa इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च हुई 75 kmph की तेज रफ्तार के साथ , जानिए किमत

GT Texa : इस इलेक्ट्रिक बाइक के अंदर मे आपको आधुनिक टेक्नॉलजी के फीचर्स देखने को मिल जाते है और यह बाइक पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूलित होने वाली है। वही इस बाइक को खास तौर पर शहेरी क्षेत्र के लिए बनाया गया है, जिसमे आप आसानी से कम खर्च मे लंबी दूरी कर सके और अपने जरूरियाती रोज के कामों को पूरा कर सके। इस बाइक के अंदर आपको पावरफूल बैटरी और ब्रशलेस DC मोटेर देखने को मिल जाती है, जोह की इस बाइक को और ज्यादा पावरफूल बनाती है। 

तो आज के इस लेख के अंदर हम विस्तार से इस GT Texa बाइक के बारे मे जानेंगे की इसमे आपको क्या फीचर्स मिलेंगे, इसकी परफॉरमेंस और किमत क्या होने वाली है ?

GT Texa Performance

इस इलेक्ट्रिक बाइक मे आप लोगों को 3.5 kwh की लिथीअम Ion बैटरी देखने को मिल जाती है और बैटरी के साथ ही BLDC हब की पावरफूल मोटर मिल जाएगी। जोह इस बाइक को और ज्यादा पावरफूल और शानदार बनाता है। वही हम बात करे टॉप स्पीड की तो इसमे आपको 75 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार देखने को मिलेगी और इस बैटरी को फूल चार्ज होने के लिए करीब 4-5 घंटे का समय लग जाता है। 

जोह की एक बार के सिंगल चार्ज मे आपको 120-130 किलोमीटर की लंबी दूरी का सफर तय करने मे मददगार रहेती है। और वही यह बाइक रीवर्स असिस्ट फीचर के साथ मे आपको मिलने वाली है, जिसकी मदद से आप बाइक को पीछे की तरफ आसानी से ले जा सकते हो। इसके अलावा पहाड़ी क्षेत्रों मे राइड के लिए इस बाइक के अंदर मे आपको 16 डिग्री ग्रेडेबिलिटी  मिल जाएगी, जोह इसको ऊपर चढ़ने मे सक्षम बनती है।

Brakes & Dimensions 

GT Texa इलेक्ट्रिक बाइक के अंदर मे आपको सुरक्षा के लिए EBS यानि की इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिल जाता है। जिसमे आगे और पीछे दोनों साइड मे डिस्क ब्रेक का कोम्बिनैशन देखने को मिल जाएगा। इसके अलावा स्मूथ और आरामदायक राइड के लिए आपको फ्रन्ट और रियर दोनों तरफ मे टेलेस्कोपिक डुअल सस्पेन्शन देखने को मिल जाएगा। और खराब सड़कों पर या गड्डे वाली सड़कों पर चलने के लिए फ्रन्ट मे 80/100-18 साइज़ का ट्यूबलेस टायर और पीछे की तरफ मे 120/80-17 की साइज़ का ट्यूबलेस टायर देखने को मिल जाता है।

इस इलेक्ट्रिक बाइक की सुंदरता और डिजाइन अछि बनाने के लिए इसकी कुल लंबाई 1980 mm, चौड़ाई 772 mm और बाइक की कुल हाइट 1070 mm आपको देखने को मिलने वाली है। इसके अलावा हमे आरामदायक सवारी का अनुभव हो उसके लिए 770 mm की ऊंचाई वाली सीट मिल जाती है। और वही बाइक का कुल वजन 120 kg देखने को मिलेगा और अगर आप लंबी दूरी का सफर कर रहे है या एक जगह से दूसरी जगह किसी सामान को लेके जाना चाहते है तो यह बाइक आसानी से 180 kg जितना वजन केरी कर सकता है।

GT Texa Electric Bike

वही हम मैन्ट्नन्स की बात करे तो इस बाइक को आप खरीदते है तो इसके अंदर GT Force कंपनी की तरफ से आपको 3 साल या 60,000 किलोमीटर की वॉरन्टी देखने को मिल जाती है। जिसमे आपको पहेली सर्विस 1 महीने मे या फिर 1,000 km के उपर करवानी होगी। जहा पर दूसरी सर्विस आपको जितनी हर बार 5000 किलोमीटर पर करवानी है। इसके अलावा बैटरी को सर्विस सेंटर के अंदर हर 10,000 किलोमीटर के ऊपर चेक करवाए ताकि बाइक की परफॉरमेंस शानदार बनी रहे। 

Features

इस इलेक्ट्रिक बाइक GT Texa के अंदर मे आपको 7 इंच की LCD डिस्पले देखने को मिल जाती है। जोह की आपको राइड के दौरान बहुत सारी राइड की इनफार्मेशन प्रदान करती है, जैसे की रियलटाइम स्पीड, बैटरी स्टैटस और तय की गई दूरी की रेंज। इसके अलावा इसमे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कॉनसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर और डिजिटल ओड़ोमीटर, एंटी थेफ्ट अलार्म, लो बैटरी इंडीकेटर, सेंट्रल लोकिंग, पार्किंग असिस्ट, राइडिंग मोड, पैसेंजर फूटरेस्ट, रीमोट स्टार्ट और पुश बटन स्टार्ट जैसे बहुत सारे अन्य फीचर्स इस इलेक्ट्रिक बाइक के अंदर मे आपको देखने को मिलने वाले है।

वही इस बाइक को अगर आप खरीदते हो तो इसके अंदर मे आपको पसंदगी के लिए सिर्फ ब्लैक कलर ही देखने को मिलने वाला है।

GT Texa Price

इस इलेक्ट्रिक बाइक के किमत की बात करे तो यह आपको भारत मे Rs.1,19,999 रुपए की एक्स शोरूम किमत के अंदर मिल जाएगी, जिसको आप इन्श्योरेन्स के साथ मे लेते हो तो तब इसकी ऑन रोड किमत करीब Rs.1,24,412 रुपए होने वाली है। अगर आप एक साथ मे इतने पैसे नहीं दे सकते तो इसके लिए आपको EMI का ऑप्शन देखने को मिल जाता है। जिसे आप 12000 डाउन पेमेंट देकर ले सकते हो और वही इस लोन का टाइम डुरैशन कुल 36 महीनों का होने वाला है। जिसमे आपको हर महीने Rs. 3,611 रुपए की न्यूनतम किस्त देनी होगी और ध्यान दे की इस लोन के अंदर आपको 9.7% प्रतिशत का ब्याज दर लगने वाला है। 

Read Also : लॉन्च हुई MG Windsor EV एक बार चार्ज मे चलेगी 331 km, जानिए किमत और फीचर्स

1 thought on “GT Texa इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च हुई 75 kmph की तेज रफ्तार के साथ , जानिए किमत”

Leave a Comment