Kawasaki Vulcan S: कावासाकी कंपनी ने 10 अक्टूबर 2024 के दिन भारत के अंदर अपनी नई बाइक Kawasaki Vulcan S को लॉन्च किया है। इस बाइक के अंदर आपको दमदार परफॉर्मेंस और पावरफुल इंजन देखने को मिलने वाला है। और वहीं इसके आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर इस बाइक कोखास बनाते हैं। आज के इस लेख के अंदर हम इस बाइक के बारे में विस्तार से जानेंगे कि इसकी पावर और परफॉर्मेंस, ब्रेक्स, सस्पेंशन, डाइमेंशन, फीचर्स और इसकी क्या कीमत होने वाली है ?
Kawasaki Vulcan S Engine & Performance
Kawasaki Vulcan S के अंदर आपको बेहद पावरफुल 650 सीसी का 4-स्ट्रोक, 2-सिलेंडर इंजन देखने को मिल जाएगा। और वही राइड के दौरान इंजन गर्म ना उसके लिए इसमें लिक्विड कूल्ड कूलिंग सिस्टम दिया गया है। वहीं इसके अलावा यह इंजन 7500 आरपीएम के ऊपर 61 PS की अधिकतम पावर और 6600 आरपीएम के ऊपर 62.4 nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करके देता है। जिससे बाइक और भी अधिक स्पीड से चल सके।
इस बाइक के अंदर स्मूथ रीडिंग के लिए इंजन के साथ में 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स देखने को मिल जाएगा। और साथ ही यह बाइक 186 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से चलने मेंसक्षम है। और वहीं इसके अलावा इस बाइक में 14 लीटर की कैपेसिटी वाला स्टाइलिश फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। जिसके अंदर आपको ARAI सर्टिफाइड 20.58 किलोमीटर प्रति लीटर की शानदार माइलेज देखने को मिल जाएगी और साथ ही 2.1 लीटर की रिज़र्व फ्यूल कैपेसिटी भी दी गई है। इसके गियर शिफ्टिंग पैटर्न पेटर्न की बात करें तो 1 डाउन और 5 अप है।
Brake & Suspension System
Kawasaki Vulcan S केअंदर में बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलने वाला है, जो इस बाइक को और भी ज्यादा सुरक्षित और कंफर्टेबल बनाता है। भी इसके फ्रंट और रियर दोनों साइड के अंदर आपको एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) देखने को मिलने वाला है। इसके फ्रंट में 300 एमएम की डिस्क ब्रेक पिस्टन कैलीपर के साथ में देखने को मिलने वाली है। और वही रियर साइट के अंदर सिंगल पिस्टन कैलीपर के साथ 250 एमएम की डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगी।
वही सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट के अंदर 41 mm का टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर साइड के अंदर ऑफसेट लेडाउन सिंगल-शॉक एडजस्टेबल प्रीलोड सस्पेंशन देखने को मिलने वाला है। जो आपके राइडिंग एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा अधिक बेहतर बनाते हैं।
इस बाइक के अंदर ख़राब रास्तो पर चलने के लिए फ्रंट में 120/70 – R18 की साइज का ट्यूबलेस टायर 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ देखने को मिलेगा।और वही रियर साइड के अंदर में 17 इंच के अलॉय व्हील के साथ में आपको 160/60 – R17 साइज का ट्यूबलेस टायर देखने को मिलेगा। जो आपकी राइड को बहतर ग्रिप प्रदान कराते है और पंचर जैसी समस्या होने से बचाते है।
Kawasaki Vulcan S Dimension
इस बाइक के डाइमेंशन की बात करें तो आपको खराब रास्तों पर चलने के लिए 130 म काशानदार ग्राउंड क्लीयरेंस नीचे की तरफ देखने को मिलने वाला है और साथ ही आपको बैठने के लिए आरामदायक और स्मूथ 705 एमएम की हाइट वाली सीट देखने को मिल जाती है। जिसमें बाइक का कुल वजन 229 किलोग्राम होने वाला है। और वहीं इसकी लंबाई ,चौड़ाई, ऊंचाई कुछ इस प्रकार है,
Dimension | Value |
चौड़ाई | 880 mm |
ऊँचाई | 1100 mm |
लंबाई | 2310 mm |
ग्राउंड क्लीयरेंस | 130 mm |
व्हीलबेस | 1575 mm |
सीट हाइट | 705 mm |
वजन | 229 kg |
अगर आप इस बाइक को खरीदने हो तो कंपनी की तरफ से आपको 2 साल या 30000 किलोमीटर की शानदार वारंटी देखने को मिल जाती है। और वही पसंद की के लिए पर्ल मैट सेज ग्रीन कलर देखने को मिल जाता है। जो इस बाइक को एक स्टाइलिश और अर्बन लुक देता है।
Kawasaki Vulcan S Bike Features
इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको सेमी डिजिटल डिसप्ले देखने को मिल जाएगा। जिसके अंदर में एनालॉग टेकोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, डिजिटल ट्रिप मीटर और डिजिटल स्पीडोमीटर शामिल है। इसके अलावा सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर जैसे फीचर्स शामिल है। इसके अलावा पीछे बैठे पैसेंजर के लिए लंबी यात्रा के दौरान थकान महसूस ना हो उसके लिए पील फ़ुटरेस्ट भी दिया गया है। इसके सिवाय और भी बहुत सारे अन्य फीचर्स इस बाइक के अंदर में सामिल है। जिसकी अधिक जानकारी के लिए Kawasaki की ऑफिसियल वेबसाइट या नजदीकी ऑथोराइज्ड शोरूम का संपर्क कर सकते हो।
Kawasaki Vulcan S On Road (Delhi) Price
अब हम कीमत की बात करें तो यह Kawasaki Vulcan S आपको ₹ 7,10,000 रुपए की एक्स शोरूम किंमत के साथ में देखने को मिलने वाली है। जिसकी ऑन रोड (दिल्ली) की किंमत ₹ 8,02,622 रुपए होने वाली है। जानकारी के लिए आपको बता दे की ऑन रोड किंमत हर राज्य और शहेर के लिए अलग हो सकती है क्यूंकि हर जगह सरकार का टैक्स अलग अलग होता है। इसके अलावा आप इस बाइक को एक साथ पैसे देकर नहीं ख़रीद सकते तो इसके अंदर में आपको EMi का भी ऑप्शन मिल जाता है। जिससे आप आसान किस्त पर ले सको।
FAQ’s
Kawasaki Vulcan S के अंदर कौनसा इंजन लगाया गया है?
इस बाइक के अंदर 650 सीसी का डबल सिलिंडर 4 स्ट्रोक इंजन लगाया गया है। जो की 61 PS की पॉवर और 62.4 nm का टॉर्क जनरेट करके देता है।
कावासाकी Vulcan S की टॉप स्पीड कितनी है?
यह बाइक 186 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ़्तार के साथ चलने में सक्षम है।
Kawasaki Vulcan S की भारत में क्या किंमत है?
इसकी ऑन रोड (दिल्ली) की किंमत ₹ 8,02,622 रुपए देखने को मिलने वाली है।
Read Also :
लॉन्च हुई आधुनिक फीचर्स वाली Volvo EX40 इलेक्ट्रिक कार, जानिए फीचर्स और किंमत के बारे में
लॉन्च हुइ Triumph Speed 400 बाइक मिलेगी दमदार परफॉरमेंस, जानिए किंमत
6 thoughts on “लॉन्च हुई 186 km की टॉप स्पीड के साथ Kawasaki Vulcan S, जानिए फीचर्स और क्या होगी किंमत ?”