Kia EV9 Electric Car : भारत के अंदर Kia Motors ने 3 ऑक्टोंबर 2024 के दिन अपनी नई इलेक्ट्रिक कार EV9 को लांच किया है। जिसके बाद काफ़ी ज़्यादा लोगो के द्वारा पसंद किया गया है क्यूंकि यह कार आती है लंबी रेंज और पावरफुल परफॉरमेंस के साथ में। तोह आज के इस लेख के अंदर हम विस्तार से जानेंगे कि इस KIA EV9 के अंदर आपको क्या क्या फीचर्स मिलेंगे और इसकी किंमत और परफॉरमेंस क्या होने वाली है।
Kia EV9 इलेक्ट्रिक कार Battery Power Performance
किया EV9 इलेक्ट्रिक एक शानदार और पावरफुल इलेक्ट्रिक कार है, जो की शानदार परफॉरमेंस के साथ देखने को मिलती है।इसके अंदर 99.8 kWh की Lithium-ion बैटरी को लगाया गया है। जो की हमे 380 bhp की बहेतरीन पॉवर और 700 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करके देता है। और साथ ही इसके अंदर आपको परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर जोड़ी हुई देखने को मिलने वाली है।
इसके अलावा यह कर सिंगल चार्ज के अंदर 561 किलोमीटर तक की लंबी रेंज देने में सक्षम है और यह हमें मुसाफरी के दौरान 200 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार देती है। जिसमे आपको यह कार सिर्फ़ 5.3 सेकंड के अंदर 0-100 kmph की तेज रफ्तार में देखने को मिलने वाली है। इस कार की बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको फ़ास्ट चार्जिंग का ऑप्शन मिल जाता है। जिसकी वजह से आप 350 kw के DC चार्जर के साथ सिर्फ़ कार को 24 मिनट में 10-80% तक आसानी से चार्ज कर सकते हो। वही हम ड्राइव टाइप की बात करे तो इसमें आपको AWD (ऑल व्हील ड्राइव) का सपोर्ट मिल जाता है।
Kia EV9 Brake & Suspension System
इस कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो हमे Kia Company की तरफ़ से इस कार में आरामदायक और स्मूथ राइडिंग का अनुभव हो उसके लिए फ्रंट में मैकफर्सन स्ट्रट सस्पेंशन और रियर में मल्टी-लिंक सस्पेंशन देखने को मिल जाता है। इसके अलावा तेज रफ्तार पर चलते समय फ्रंट और रियर दोनों साइड में डिस्क ब्रेक का शानदार सेटअप मिल जाता है। जिसकी मदद से आप कार को तेज रफ्तार में भी आसानी से रोक सकते हो।इसके अलावा ख़राब रास्तो पर चलते समय कोई समस्या ना हो उसके लिए 20 इंच के अलॉय व्हील के साथ अटैच किए हुए टायर मील जाते है। जो मुसाफरी के दौरान बहेतर ग्रिप प्रदान करते है।
Kia EV9 Dimension, Manufacture Warranty & Color Option
इस कार के डायमेंशन की बात करे तो कार की कुल लंबाई 5015 mm, चौड़ाई 1980 mm और कार की कुल ऊँचाई 1780 mm तक की देखने को मिलने वाली है। इसके अलावा इस Kia EV9 के अंदर कुल 6 लोग बड़ी आसानी से बैठ सकते है।इसके अलावा कार का व्हीलबेस 3100 mm और सामान को कैरी करने के लिए आपको 333 लीटर की कैपेसिटी वाला बड़ा सा बूट स्पेस भी इस कार में देखने को मिल जाएगा।ख़राब रास्तो पर चलते समय या बम्प और खड्डों में समस्या न हो उसके लिए नीचे की तरफ़ में 198 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी दिया गया है।
इसके सिवाय ग्राहक को पसंदगी के लिए Kia Motors की तरफ़ से 5 अलग अलग कलर ऑप्शन मिल जाते है। जिससे कार काफ़ी ज़्यादा क्लासिक और प्रीमियम फील देती है। जैसे की,
- स्नो वाइट पर्ल
- पैंथेरा मेटल
- ओशन ब्लू पर्ल
- ऑरोरा ब्लैक पर्ल
- पेबल ग्रे
इसके अलावा वारंटी की बात करे तो आपको बैटरी के ऊपर कंपनी की तरफ़ से 8 साल की मैन्युफैक्चर वारंटी मिल जाती है।
Kia EV9 Electric Car Advance Features
अब बात करे इस Kia EV9 के फीचर्स के बारे में तो इसके अंदर आपको 12.3 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिल जाती है। जिसके अंदर आपको वायरलेस एंड्राइड ऑटो और ऐपल कार प्ले जैसे, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, वॉइस कमांड, जीपीएस नेविगेशन सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जर, AM / FM रेडियो, लेदर व्रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, मेरिडियन प्रीमियम के 14 स्पीकर, ओवर थे एयर अपडेट्स और एम्बिएंट लाइट कलर जैसे इंटीरियर फीचर्स मिल जाते है।
Comfort & Convenience Feature
कम्फर्ट फीचर्स के अंदर आपको पॉवर स्टीयरिंग, हीटर, एडजस्टेबल स्टीयरिंग, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टेबल, आगे और पीछे की रो में वेंटिलेटेड सीट्स, एयर क्वालिटी कंट्रोल, वैनिटी मिरर, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, रियर AC वेंट्स, क्रूज कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, रियल टाइम व्हीकल ट्रैकिंग, कीलेस एंट्री, पैडल शिफ्टर्स, USB चार्जर, ऑटोमैटिक हेडलैंप, फॉलो में होम हेडलैंप, और ड्यूल सनरूफ जैसे बहुत सारे अन्य फीचर्स इस कार में कम्फर्ट के लिए मिल जाते है।
Safety Features
वही हम बात करे सेफ्टी फीचर्स की तो इस कार के अंदर सेफ्टी के लिए आपको ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, 5 स्टार NCAP रेटिंग, 10 एयर बैग्स, ड्राइवर एयरबैग, साइड एयरबैग, EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन), सीट बेल्ट वार्निंग, डुर अजार वार्निंग, TPMS (टायर प्रेशर मोनिंटरिंग सिस्टम), 360 डिग्री रियर कैमरा और हिल असिस्ट जैसे अन्य सेफ्टी इस कार में दिए गए है। जो आपकी राइड को और भी ज़्यादा सुरक्षित बनाते है।
Kia EV9 Electric Car On Road & Ex-Showroom Price
अब बात करे इस कार के किंमत की तो इसके अंदर आपको एक ही वैरिएंट देखने को मिलने वाला है। जिसके GT Line AWD वैरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 1.30 करोड़ होने वाली है। और ऑन रोड किंमत इसकी 1.37 करोड़ रुपए होने वाली है लेकिन ध्यान दे की आपकी सिटी और स्टेट के हिसाब से ऑन रोड किंमत के अंदर थोड़ा बहुत डिफरेंस हो सकता है।
वही अगर आप एक साथ इतने पैसे नहीं दे सकते तो हम बात करे EMI प्लान की तो इस कार को ख़रीदने के लिए आपको Rs. 13.63 Lakh रुपए की डाउन पेमेंट देनी होगी। जिसका टाइम ड्यूरेशन 5 साल यानी की 60 महीनों का होने वाला है। जिसमे आपको हर महीने Rs. 2,62,209 रुपए की किस्त देनी होगी। लेकिन ध्यान दे की इसका ब्याज दर आपको 10% तक का लगने वाला है।
FAQ’s
भारत में KIA EV 9 की क्या किंमत है?
इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती एक्स शोरूम किंमत 1 करोड़ 30 लाख रुपए है।
किआ EV 9 की टॉप स्पीड और रेंज कितनी है?
इस कार में लगाई गई पावरफुल बैटरी आपको सिंगल चार्ज में 561 किलोमीटर की लंबी रेंज प्रदान करती है। और यह 200 km/h की तेज रफ्तार के साथ चलने में सक्षम है।
Kia EV 9 की बैटरी को चार्ज करने में कितना समय लगता है?
इसकी बैटरी को 350 kw के DC चार्जर के साथ में सिर्फ़ 24 मिनट का समय लगता है। जिससे कार 10-80% तक बड़ी आसानी से चार्ज हो जाती है।
Read Also :
लॉन्च हुई आधुनिक फीचर्स वाली Volvo EX40 इलेक्ट्रिक कार, जानिए फीचर्स और किंमत के बारे में
लॉन्च हुई 186 km की टॉप स्पीड के साथ Kawasaki Vulcan S, जानिए फीचर्स और क्या होगी किंमत ?
लॉन्च हुई MG Windsor EV एक बार चार्ज मे चलेगी 331 km, जानिए किमत और फीचर्स
3 thoughts on “लॉन्च हुई Kia EV9 इलेक्ट्रिक कार 561 किलोमीटर की लंबी रेंज के साथ, जानिए फीचर्स और किंमत की पूरी जानकारी”