Triumph Bonneville T100 : यह एक क्लासीक और स्टाइलिश लुक वाली बाइक होने वाली है और इस बाइक को खास करके उन लोगों के लिए बनाई है जोह पुराने जमाने की डिजाइन और मॉडर्न फीचर्स वाली बाइक की तलाश मे थे। इस बाइक को Triumph ने पहेली बार 1959 मे लॉन्च की थी और यह बाइक उस टाइम से लेकर अभी तक मे लोगों के दिलों मे राज कर रही है। इसके अलावा यह बाइक अपने रेट्रो लुक और राउन्डेड हेड्लाइट की वजह से काफी ज्यादा पसंद की जा रही है।
वही इसमे आपको स्पोक व्हील और डबल एग्जॉस्ट मिल जाएंगे जोह कही न कही इस बाइक और ज्यादा क्लासीक लुक देते है। तो आज के इस लेख मे हम जानेंगे की इस Triumph Bonneville T100 के अंदर आपको क्या क्या फीचर्स मिलेंगे और इसकी किमत क्या होने वाली है ?
Performance
Triumph Bonneville T100 एक 900 सीसी के BS6 Phase 2 पेट्रोल इंजन के साथ मे आती है। इस इंजन की वजह से हमे तेज रफ्तार और दमदार परफॉरमेंस मिलती है और इस इंजन को इस तरह से बनाया है की यह पर्यावरण को भी सुरक्षीत रखे इसके अलावा आपको यह बाइक राइड के दौरान 64.1 bhp @ 7,400 rpm की पावर और 80 Nm @ 3,750 rpm का टोर्क उत्पन्न करके देती है। इसमे आपको स्मूथ गेयर शिफ्टिंग के लिए 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिल जाता है।
इसके अलावा आपको लंबी दूरी के सफर के लिए 24 किलोमीटर प्रति लीटर की बहेतरीन माइलिज मिल जाएगी और 14.5 लीटर की कपैसिटी वाला फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। इसके अलावा यह बाइक काफी तेज रफ्तार से चलने मे सक्षम है क्यूंकी इसमे मिलती है 185 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड और फ्यूल डिलिवर करने के लिए इसमे फ्यूल इन्जेक्शन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। वही बाइक के इंजन को राइड के दौरान ठंडा रखने के लिए इसमे लिक्विड कूल्ड कूलिंग सिस्टम मिल जाएगा।
Brakes & Suspension
इस Triumph Bonneville T100 बाइक के अंदर मे हम लोगों को राइड के दौरान एक स्मूथ राइड का अनुभव देने के लिए फ्रन्ट साइड मे 41mm का कार्ट्रिज फोर्क सस्पेन्शन और पीछे की साइड मे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेन्शन दिया गया है, जोह हमारी राइड को और भी ज्यादा आरामदायक बनाने मे भी मददगार है।
इसके अलावा आपको सुरक्षा के लिए इसमे शानदार ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिल जाता है जिसमे आगे की तरफ मे 310 mm की डिस्क ब्रेक और पीछे की साइड मे 255 mm की डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाएगी, जिसकी मदद से हम हर कठिनाई भरे रास्तों मे आराम से कंट्रोल कर सकते है। वही इसमे आपको डुअल चैनल ABS भी मिल जाएगा, जोह राइड को और भी ज्यादा सुरक्षित बनाएगा।
Dimensions & Warranty
इस बाइक का कुल वजन आपको 228 kg देखने को मिलने वाला है और बेठने के लिए स्मूथ और आरामदायक 790 mm की हाइट वाली सीट मिल जाती है। वही इस बाइक का संतुलन बना रहे उसके लिए इसके दोनों टायर के बीच मे 1450 mm का व्हीलबेस देखने को मिल जाता है।
इसके अलावा बाइक के लूक को और भी बहेतर बनाने के लिए इसकी कुल लंबाई 2230 mm और बाइक की ऊंचाई 1100 mm देखने को मिल जाती है, जिसमे खराब सड़कों पर चलने के लिए आपको 140 mm का ग्राउंड क्लियरेंस भी देखने को मिल जाएगा। बाइक की मजबूती और पूरे बाइक का ढांचा और भी बहेतर बना रहे उसके लिए इसमे Tubular Steel के साथ ट्विन क्रैडल फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है।
अगर आप इस बाइक को खरीदते हो तो Triumph कंपनी की तरफ से आपको 2 साल और अनलिमिटेड किलोमीटर की स्टैन्डर्ड वॉरन्टी देखने को मिल जाती है।
इसके अलावा हम बात करे सर्विस Schedule की तो इसमे आपको पहेली सर्विस 800 से 1000 किलोमीटर या खरीद करने के 1 महीने बाद मे करवानी होगी। और दूसरी सर्विस आपको 5000 किलोमीटर या फिर 1 साल के बाद मे करवानी होगी। वही हमे मेजर सर्विस है वोह हर 10,000 किलोमीटर के ऊपर करवानी है ताकि बाइक की परफॉरमेंस बहेतर बनी रहे।

Triumph Bonneville T100 Features
इस बाइक के अंदर मे हमे बहुत सारे आधुनिक फीचर्स मिल जाते है जोह इसे और भी ज्यादा आकर्षित बनाते है। जैसे की इसमे स्पीड और फ्यूल लेवल देखने के लिए सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कॉनसोल देखने को मिल जाएगा। और इसमे डिजिटल ओड़ोमीटर, ऐनलॉग स्पीडोमीटर और डिजिटल फ्यूल गैज भी मिलते है। इसके अलावा हैज़र्ड वार्निंग इंडीकेटर, ऐनलॉग टैकोमिटर, 2 ट्रिपमीटर, गेयर इंडीकेटर, लो फ्यूल इंडीकेटर, लो ऑइल इंडीकेटर, लो बैटरी इंडीकेटर और पीछे बेठे हुए पैसेंजर के लिए पिल्यन फुटरेस्ट मिल जाता है।
इस बाइक के अंदर मे आपको रात्री के दौरान अछि विज़बिलिटी मिल सके उसके लिए इसमे Halogen Bulb हेड्लाइट और पीछे की तरफ मे ब्रेक मारते समय एलईडी टैल लाइट मिल जाती है। और हमे डेटाइम रनिंग लाइट (DRL’s) मिल जाती है।
अगर आप भी इस Triumph Bonneville T100 बाइक को खरीदते है तो इसमे आपको कुल अलग अलग 5 कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते है। जैसे की – Jet Black, Lucerne Blue Fusion White, Carnival Red Fusion White, Competition Green/Ironstone और Sapphire Blue and Silver Blue जैसे कलर मिल जाएंगे। इस बाइक का हर एक कलर बाइक को एक क्लासीक लुक देता है और इसकी सुंदरता और भी ज्यादा बढ़ाता है।
Price
Triumph Bonneville T100 के अंदर मे आपको कुल 2 अलग अलग वेरीअन्ट देखने को मिल जाएंगे, जिसमे स्टैन्डर्ड वेरीअन्ट की ऑन रोड किमत आपको ₹ 11,23,830 रुपए देखने को मिल जाएगी। और स्टेल्थ एडिशन की ऑन रोड किमत ₹ 11,97,000 रुपए होने वाली है। इसके अलावा आपको इन दोनों वेरीअन्ट के अंदर मे EMI किस्त का ऑप्शन भी मिल जाता है।
1 thought on “Triumph Bonneville T100 : लॉन्च हुई मॉडर्न फीचर्स वाली स्टाइलिश बाइक, जानिए किमत”