Triumph Tiger 900 : ट्राइअम्फ कंपनी ने हाल ही में 16 अप्रैल 2024 को अपनी नई बाइक Tiger 900 को भारत के बजारो में लांच किया है। यह बाइक उन लोगो के लिए बनाई है जो एडवेंचर बाइक की तलाश में थे और आरामदायक सवारी का आनंद लेने का सोच रहे थे। यह बाइक आती है दमदार इंजन और शानदार परफॉरमेंस के साथ जिसके अंदर आपको आधुनिक टेक्नोलॉजी के शानदार फीचर्स मिल जाते है। जो की बाइक को और भी ज़्यादा खाश बनाते है, तो आज के इस लेख के अंदर हम इस बाइक के बारे में हर जानकारी को विस्तार से जानेंगे की इसका इंजन, फीचर्स और किंमत क्या होने वाली है?
Engine & Performance
Tiger 900 के अंदर में आपको 888 CC का दमदार DOHC का इनलाइन 3 सिलिंडर इंजन देखने को मिलने वाला है। जो इस बाइक को हाई परफॉरमेंस देता है और इसके अलावा बाइक के अंदर इंजन गर्म ना हो उसके लिए लिक्विड कूल्ड कूलिंग सिस्टम को लगाया गया है, जो इंजन को राइड के दौरान ठंडा रखता है और बहतर परफॉरमेंस देता है। इसके अलावा यह इंजन राइड के दौरान 106.6 bhp की पॉवर 90 nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है।
वही हम बाइक के टॉप स्पीड की बात करे तो यह 200 km प्रति घंटे की तेज रफ्तार के साथ चलने में सक्षम है और साथ ही में आपको ARAI सर्टिफाइड 21.2 kmpl का शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाता है। वही इसमें लगाएं गए फ्यूल टैंक की क्षमता 20 लीटर की होने वाली है और साथ ही रिज़र्व फ्यूल कैपेसिटी 3 लीटर की दी गई है।
इसमें अलग अलग राइडिंग मोड्स दिए गए है, जैसे की रोड, रेन, स्पोर्ट, ऑफ रोड (GT) और ऑफ रोड प्रो (रैली प्रो) जैसे मॉड मिल जाते है। जो की हमे राइड के अनुसार आरामदायक सवारी देते है।
Brake, Wheel, and Suspension System
Tiger 900 के सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो इसके अंदर आपको ड्यूल चैनल ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ में फ्रंट के अंदर 320 mm की डिस्क ब्रेक और रियर साइड में 255 mm की डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाती है। जो की राइड के समय बहतर स्थिरता और कंट्रोलिंग देती है, जिससे बाइक को हाई स्पीड के ऊपर भी बड़ी आसानी से रोका जा सके।
इसके अलावा आगे कि तरफ़ में मर्ज़ोच्ची 45 mm USD फोर्क सस्पेंशन या फिर शोवा USD फोर्क (रैली प्रो) सस्पेंशन लगाया गया है, जिसकी वजह से आरामदायक राइडिंग हमे मिल सके और बहेतर स्थिरता मिले और वही रियर साइड के अंदर में मर्ज़ोच्ची मोनोशॉक (GT) या शोवा मोनोशॉक (रैली प्रो) सस्पेंशन को लगाया गया है।
इस बाइक के अंदर फ्रंट साइड में 19 इंच के अलॉय व्हील के साथ 150/70-R17 (GT) साइज का ट्यूबलेस टायर और 21 इंच के स्पोक्ड (रैली प्रो) के साथ अटैच किया हुआ 150/70-R17 (रैली प्रो) ट्यूबलेस टायर को लगाया गया है।
Dimension & Color Option
अब हम बात करे इस Tiger 900 के डायमेंशन की तो बाइक की सैडल हाइट 820-840 mm (GT) और 860-880 mm (Rally Pro) की देखने को मिलती है, जिसकी वजह से बाइक को हर प्रकार का राइडर बड़ी आसानी से चला सकता है। इसके अलावा बाइक का कुल वजन 219 kg (GT) और 228 kg (Rally Pro) होने वाला है और बाइक की स्थिरता बहेतर बनी रहे उसके लिए इसमें 1556 mm का व्हील्बेस दिया गया है।
बाइक के कुल लंबाई, ऊँचाई और सैडल हाइट की बात करे तो कुछ इस प्रकार होने वाली है,
- चौड़ाई: 930 mm
- ऊँचाई: 1,410 mm (GT) / 1,460 mm (Rally Pro)
- सैडल हाइट: Adjustable (820-840 mm GT; 860-880 mm Rally Pro)
इसके अलावा बाइक को बहेतर मजबूती मील सके उसके लिए इसके अंदर ट्यूबलर स्टील ट्रेलिस चेसिस का इस्तेमाल किया गया है।
अब हम बात करे कलर ऑप्शन की तोह इस Triumph Tiger 900 के अंदर आपको पसंदगी के लिए कुल अलग अलग 6 कलर देखने को मिल जाएँगे। जो कुछ इस प्रकार के है –
- ग्रेफाइट / सैफायर ब्लैक
- स्नाउडोनिया वाइट / सैफायर ब्लैक
- कार्निवल रेड / सैफायर ब्लैक
- कार्बन ब्लैक / सैफायर ब्लैक
- ऐश ग्रे / इंटेंस ऑरेंज
- मैट खाकी ग्रीन / मैट फैंटम ब्लैक
Features & Price
अब हम इस Tiger 900 के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर्स देखने को मिल जाते है। जिसके अंदर 7 इंच की TFT स्क्रीन लगाई गई है। जिसमे आपको डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, कॉल / एसएमएस अलर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, मोबाइल फ़ोन को चार्ज करने के लिए USB चार्जिंग पोर्ट, जीपीएस & नेविगेशन, क्रूज कंट्रोल, स्टेप्पेड पिलियन सीट, पिलियन फ़ुटरेस्ट और माय Triumph App की कनेक्टिविटी जैसे बहुत सारे अन्य फीचर्स इस बाइक के अंदर आपको मिल जाएँगे।
हम आख़िर में बात करे इस बाइक के किंमत की तो इसमें आपको 2 अलग अलग वैरिएंट देखने को मिल जाते है। जिसकी एक्स शोरूम और ऑन रोड किंमत आप नीचे दिए गए टेबल के मध्यम से समज सकते हो।
Variant | Ex-Showroom Price (₹) | On-Road Price (Ahmedabad, ₹) |
Tiger 900 GT | 13,95,000 | 15,96,022 |
Tiger 900 Rally Pro | 15,95,000 | 17,65,822 |
इस बाइक को अगर आप ईएमआई के माध्यम से खरीदना चाहते हो तो यह ऑप्शन आपको Triumph Motorcycle की तरफ़ से मिल जाएगा।
Read Also :
लॉन्च हुई 175 km की लंबी रेंज के साथ Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए फीचर्स और किंमत के बारे में
दमदार इंजन और शानदार फीचर्स के साथ लांच हुई Jawa 42 FJ, जानिए बाइक की किंमत के बारे में
1 thought on “मार्केट में लांच हुआ Triumph Tiger 900 एडवेंचर बाइक तूफानी रफ्तार के साथ, जानिए परफॉरमेंस, फीचर्स और किंमत की पूरी जानकारी”