हीरो ने लॉन्च की Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर किफायती किंमत पर, जानिए क्या होंगे खास फीचर्स ?

भारतीय बाजारों के अंदर इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है, तो इस बीच हीरो मोटरकॉर्प ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 Plus और Vida V1 Pro को लांच किया है। हीरो के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे और वही यह स्कूटर अपनी शानदार परफॉर्मेंस की वजह से जाना जाता है।

आज के इस लेख के अंदर हम Vida V1 Plus और Vida V1 Pro के बारे में जानेंगे कि इसके अंदर कौन से खास फीचर्स देखने को मिलेंगे और इसकी परफॉर्मेंस, किंमत क्या होने वाली है ?

Vida V1 Pro & Plus Moter and Battery Performance

वही बात करें इसके परफॉर्मेंस की तो Vida केअंदर आपको दो अलग-अलग वेरिएंट में देखने को मिलेंगे V1 प्लस और V1 प्रो।इन दोनों वेरिएंट के अंदर आपको अलग-अलग बैटरी मिलेगी,जो आपको अधिक रेंज देती है। 

इसके दोनों वेरिएंट के अंदर आपको PMSM (परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस की मोटर) देखने को मिलने वाली है। जो की 3.9 किलोवाट की कंटीन्यूअस पावर प्रोड्यूस करती है और वही यह मोटर 25 nm  का टॉर्क जनरेट करके देती है। 

वही बात करें बैटरी की तो Vida V1 Plus के अंदर आपको 3.44 kWh की बैटरी देखने को मिलने वाली है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 5 घंटे 15 मिनट तक का अधिक समय लग सकता है। जो की एक बार के सिंगल चार्ज के अंदर आपको 143 किलोमीटर की लंबी रेंज प्रदान करती है। इतना ही नहीं पावरफुल मोटर की वजह से यह स्कूटर 80 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से चलने में सक्षम है और 3.4 सेकंड के अंदर यह V1 प्लस 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार हासिल कर लेती हैं।

इसके अलावा बात करें Vida V1 Pro वेरिएंट की तो इसके अंदर आपको 3.94 kWh की पावरफुल बैटरी देखने को मिलने वाली है। जोह की राइट के दौरान हमें सिंगल चार्ज के अंदर 165 किलोमीटर की अधिकतम रेंज देने में सक्षम रहती है। और वही बात करें टॉप स्पीड कीतो इस वेरिएंट के अंदर भी हमें 80 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार देखने को मिलने वाली है।

हालांकि आप इन दोनों वेरिएंट को बारिश में या कीचड़ जैसी जगहों पर बड़ी आसानी से चला सकते हो क्योंकि यह बैटरी पूरी तरह से ip67 वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ में देखने को मिलने वाली है।

Suspension & Braking System

इस इलेक्ट्रिक बाइक के अंदर सुरक्षा के लिए हीरो मोटर कॉर्प की तरफ से आपको फ्रंट और रियरदोनों साइड में कांबी ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलने वाला है। इसके फ्रंट साइड में दिशा डिस्क ब्रेक और रियर साइड के अंदर ड्रम ब्रेक देखने कोमिलेगी। जिसकी मदद से आप हाई स्पीड पर भी स्कूटर को बड़ी आसानी से रोक सकते हो। 

Vida V1 Look and display Design 2024 Plus and pro Variant

इसके अलावा बात करें सस्पेंशन की तो इसके Vida V1 Plus और Pro दोनों वेरिएंट के अंदर आपको आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन देखने को मिलेगा, जो आपकी राइड को और भी ज्यादा आरामदायक और स्थिर बनाता है।और वही पीछे की तरफ में मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिलने वाला है जो राइड के दौरान खराब सड़कों पर स्मूथ राइडिंग प्रदान करता है।जिसकी वजह से चलने में काफी सरलता रहती है और एक कंफर्टेबल फील होता है।

इसके अलावा खराब रास्तों पर या कंकड वाली जगह पर चलने के लिए आपको फ्रंट और रियर दोनों साइड के अंदर 12 इंच के एलॉय व्हील के साथ अटैच किए हुए ट्यूबलेस टायर देखने को मिलने वालेहैं। जो आपको पंचर जैसी समस्याओं से बचते हैं। 

Vida V1 Dimension & Warranty Details

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर गड्ढे वाली सड़कों पर आसानी से चलने के लिए नीचे की तरफ में 155 mm का बेहतरीन ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाएगा। उसके अलावा इस स्कूटर का कुल वजन124 किलोग्राम होने वाला है। और वही बैठने के लिए780 एमएम की हाइट वाली आरामदायक सीट मिल जाती है। इस स्कूटर के दोनों टायरों के बीच में 1301 mm का व्हीलबेस देखने को मिल जाएगा।

आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 को अगर आप खरीदते  हो तो हीरो मोटर कॉर्प की तरफ से आपको बैटरी के ऊपर 3 साल या 30,000 किलोमीटर की वारंटी देखने को मिलने वाली है। और वही स्कूटर के ऊपर 5 साल और 50,000 किलोमीटर की वारंटी देखने को मिल जाएगी।

Vida V1 Pro Advance Features

इसके दोनों वेरिएंट के अंदर आपको 7 इंच की टीएफटी टच स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है। जो आपको राइडिंग के दौरान स्पीड, रेंज और बैटरी स्टेटस जैसी जानकारी देती है। इसके सिवाय भी आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। 

जैसे की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वाई-फाई कनेक्टिविटी, कॉलएसएमएस अलर्ट, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, रोडसाइड अस्सिटेंस, मोबाइल का चार्ज करने के लिए यूएसबी चार्जिंगपोर्ट, एंटी थेफ्टअलार्म, Geo फेंसिंग, म्यूजिक कंट्रोल, कीलेस इग्निशन, क्रूज कंट्रोल, डिजिटलस्पीडोमीटर, डिजिटलओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, बटन के साथ SOS अलर्ट, फॉलो मी हेड लैंप और वही पीछे बैठे पैसेंजर के लिए आपको फ़ुटरेस्ट देखने को मिल जाता है।इसके अलावा आपको दोनों वेरिएंट के अंदर 3 अलग-अलग Eco, Ride और Sport जैसे राइडिंग मोड मिल जाते हैं।  

इस Vida V1 प्लस और प्रो दोनों वेरिएंट के अंदर ग्राहक को पसंद की के लिएअलग-अलग पांच कलर ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। जो कुछ इस प्रकार होने वाले हैं,

  • ब्लैक
  • व्हाइट  
  • ऑरेंज
  • रेड
  • स्यान

Vida V1 Variant Ex showroom Price

वही हम कीमत की बात करें तो इसका प्लस वेरिएंट आपको ₹ 1,02,700 की एक्स शोरूम प्राइस के अंदर देखने को मिलने वाला है और वही इसका प्रो वेरिएंट ₹ 1,30,200 की एक्स शोरूम प्राइस के अंदर मिल जाएगा। अगर आप इसको खरीदना चाहते हो तो हीरो मोटर कॉर्प की तरफ से आपको EMI का भी ऑप्शन मिल जाता है। जिसकी मदद से आप आसान किस्तों में स्कूटर को अपने घर ले जा सकते हो।

Read Also :

895 सीसी इंजन वाली BMW F 900 GS Adventure Bike हुई लॉन्च, जानिए फीचर्स के बारे में

Ather Rizta लॉन्च हुई 159 km की लंबी रेंज के साथ, जानिए फीचर्स और किंमत

Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर देती है 105 km की टॉप स्पीड, जानिए किंमत और फीचर्स

आधुनिक फीचर्स वाला TVS IQube लॉन्च हुआ शानदार परफॉरमेंस के साथ, जानिए किंमत

2 thoughts on “हीरो ने लॉन्च की Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर किफायती किंमत पर, जानिए क्या होंगे खास फीचर्स ?”

Leave a Comment