Warivo CRX यह एक आधुनिक और पर्यावरण के अनुकूलित इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसको खास तौर पर शहेरी क्षेत्र में चलाने के लिए बनाया गया है। यह स्कूटर अपने आधुनिक फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस की वजह से जाना जाता है। जैसा कि आप सबको पता है की महंगाई काफी तेजी से बढ़ रही है भारत के अंदर और उसी के पेट्रोल और डीजल के दाम भी आसमान छू रहे हैं। तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को अपना रहे हैं क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहन काफी कम खर्चीले होते है और यह पर्यावरण को भी सुरक्षित रखते हैं।
तो आज के इस लेख के अंदर हम बात करने वाले हैं, Warivo मोटर्स की तरफ से 13 सितंबर 2024 के दिन लॉन्च किए गए CRX स्कूटर के बारे मैं विस्तार से जानेंगे कि इसकी परफॉर्मेंस, फीचर्स और इसकी क्या कीमत देखने को मिलेगी ?
Warivo CRX Battery Performance
इस इलेक्ट्रिकस्कूटर के अंदर बेहतर पावर देने के लिए 12 इंच की ब्रशलैस डीसी मोटर का इस्तेमाल किया गया है। वही यह मोटर राइड के दौरान 1500 वाट की रेटेड पावर उत्पन्न करती है। इस मोटर के साथ में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो की सिंगल चार्ज के अंदर 90 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करने के लिए सक्षम है। वही आपको चार्जिंगकरने के लिए पर स्कूटर के साथ के पोर्टेबल चार्जर देखने को मिल जाएगा और इस स्कूटर को चलाते समय आपको 55 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इसमें रिवर्स असिस्ट का शानदार फीचर भी देखने को मिल जाता है।
Braking System & Dimensions
इस इलेक्ट्रिक स्कूटरके अंदर आरामदायक सवारी और खराब सड़कों पर कोई समस्या ना हो उसके लिए आपको फ्रंट साइड में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन देखने को मिल जाएगा और पीछे की तरफ ड्यूल शौक सस्पेंशन देखने को मिलने वाला है। वहीं सेफ्टी की बात करें तो 304.8 mm के सीट मेटल से बने एलॉय व्हील के साथ अटैक किए हुए ट्यूबलेस टायर देखने को मिल जाते हैं और कठिन से कठिन परिस्थिति में गिरने से बचाने के लिए फ्रंट और वेयर दोनों साइड के अंदर ड्रम ब्रेक का बेहतरीन कांबिनेशन देखने को मिल जाता है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Warivo CRX को शानदार बनाने के लिए कुछ खास प्रकार के डाइमेंशन इस्तेमाल किए गए हैं, जो कि हमारी सवारी को और भी ज्यादा मजेदार बनाते हैं। जैसे कि इस स्कूटर की कुल लंबाई 2135 mm, चौड़ाई 775 mm और स्कूटर की कुल हाइट 1110 mm होने वाली है। वही नीचे की तरफ में बम्प और खड्डों मैं गिरने से बचाने के लिए 165 mm का बड़ा सा ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाता है। और स्कूटर को मोड़ते समय समस्याना ना हो उसके लिए दोनों टायरों के बीच में 1990 mm का व्हीलबेस देखने को मिल जाता है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कम और ज्यादा उम्र के लोग लोग बड़ी आसानी से चला सकते हैं क्योंकि इसका कुल वजन सिर्फ 102 किलोग्राम है। वहीं हेलमेट और डॉक्यूमेंट रखने के लिए सीट के नीचे 42 लीटर की कैपेसिटी वाला स्टोरेज मिल जाता है।
Warivo CRX Display Features & Color Option
वही फीचर्स की बात करें तो इस Warivo CRX इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिस्प्ले दी गई है जिसके अंदर आप यात्रा के दौरान रियल टाइम स्पीड, तय की गई दूरी को और बैटरी के लेवल को बड़ी आसानी से मॉनिटर कर सकते हो। जिसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर और डिजिटल ट्रिप मीटर देखने को मिलेगा। इसके अलावा इसमें दो रीडिंग मोड दिए गए हैं Eco और पावर यह आपको अलग-अलग स्पीड प्रदान करेंगे और बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम का एडीशनल फीचर देखने को मिल जाएगा। वही पीछे बैठे पैसेंजर के लिए लंबी दूरी की यात्रा में समस्या ना हो उसके लिए फूटरेस्ट भी दिया गया है।
वहीं रात्रि के दौरान बेहतर विजिबिलिटी के लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे की साइड में एलईडी हेडलाइट और प्रोजेक्टर हैडलाइट देखने को मिल जाती है। वही पीछे की तरफ ब्रेक मारते दौरान एलईडी टेल लाइट और फ्रन्ट एण्ड रियर दोनों साइड मे एलईडी टर्न सिग्नल लैंप दिए गए हैं।
इस स्कूटर के अंदर आपको कुल पांच अलग-अलग कलर देखने को मिलेंगे, जो की इस स्कूटर को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाते हैं। जैसे की,
- Raven Black
- Winter White
- Poppy Red
- Oxford Blue
- Luxe Grey
Warivo CRX On Road Price & EMI Plan
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमत की बात करें तो यह सिर्फ एक ही वेरिएंट के अंदर आता है जिसकी एक्स शोरूम कीमत Rs.79,999 रुपए होने वाली है, जो की इंश्योरेंस के साथ में Rs.83,893 रुपए में मिल जाएगी। अगर आप इतनी रकम एक साथ नहीं दे पाते हैं तो सिर्फ 8000 की डाउन पेमेंट देकर इसको खरीद सकते हो। जिसमे आपको हर महीने 2438 रुपए की न्यूनतम ईएमआई किस्त देनी रहेगी। वही इस लोन का कुल ड्यूरेशन 36 महीनों का होने वाला है और ध्यान दें कि इसका ब्याज दर 9.7% प्रतिशत होने वाला है।
FAQ’s
क्या Warivo CRX तेज रफ़्तार से चल सकती है?
जी हाँ, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 55 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ़्तार से चलने में सक्षम है। और साथ ही सिंगल चार्ज में 90 किलोमीटर की लंबी दूरी तय कर सकती है।
Warivo CRX की क्या किंमत है?
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस Rs.79,999 रुपए देखने को मिलेगी, जिसकी ऑन रोड किंमत Rs.83,893 रुपए होने वाली है।
Warivo CRX के अंदर कितने कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे?
इसके अंदर आपको रावेन ब्लैक, विंटर वाइट, पॉपी रेड, ऑक्सफोर्ड ब्लू और लक्स ग्रे जैसे 5 कलर ऑप्शन पसंदगी के लिए देखने को मिल जाते है
Read Also :
Revolt RV1 Plus लॉन्च हुइ किफायती किमत और हाई परफॉरमेंस के साथ मे, जानिए किमत
आधुनिक फीचर्स वाला TVS IQube लॉन्च हुआ शानदार परफॉरमेंस के साथ, जानिए किंमत
Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर देती है 105 km की टॉप स्पीड, जानिए किंमत और फीचर्स
Ather Rizta लॉन्च हुई 159 km की लंबी रेंज के साथ, जानिए फीचर्स और किंमत
2 thoughts on “लॉन्च हुइ Warivo CRX इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए किफायती किमत और फीचर्स”